Sunday, May 04, 2025

Business, Delhi, INDIA, News

Delhi :पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के बाद अब पीएनजी और सीएनजी के भी दाम बढ़े

CNG and PNG prices raised again in Delhi and other states

After petrol-diesel and LPG, PNG rate hiked by Rs 1देश में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। घरेलू  ,  ( )के बाद अब दिल्ली एनसीआर में पीएनजी (PNG)तथा सीएनजी (CNG)के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बुधवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में  “इनपुट” लागत में वृद्धि को पारित करने के लिए पीएनजी की कीमतों में 1 रुपये की बढ़ोतरी की है।

पीएनजी (PNG)की कीमतों में वृद्धि तब हुई है जब एक दिन पहले ही वैश्विक गैस और तेल की कीमतों के मद्देनजर ईंधन खुदरा विक्रेताओं ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी। उपभोक्ताओं को भेजे गए संदेशों के अनुसार, बढ़ोतरी के बाद, पीएनजी की कीमत दिल्ली में 36.61 रुपये प्रति यूनिट (एससीएम, या स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) और गाजियाबाद में 35.86 रुपये प्रति यूनिट होगी।

इससे पहले आईजीएल ने 8 मार्च को सीएनजी (CNG)की कीमतों में 50 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की थी, लेकिन पीएनजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। सीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम और गाजियाबाद और नोएडा में 59.58 रुपये प्रति किलोग्राम है।

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 97.01 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपये हो गई है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels