उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट के बाद अब भारत मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर अकाउंट @Indiametdept हैक हो गया है। इसका प्रोफाइल फोटो भी रिक्त नजर आ रहा है। हैकर्स ने इसे हैक करके इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी है। इसमें एक पिन किया गया संदेश दिखाई दे रहा है जो एनएफटी ट्रेडिंग से जुड़ा है। मौसम विभाग का कहना है कि इसे दोबारा हासिल करने की कोशिशें की जा रही हैं।
ट्विटर अकाउंट @Indiametdept में संदेश लिखा दिख रहा है- बीन्ज ऑफिशियल कलेक्शन (Beanz Official Collection) के सामने आने के मौके पर हमने अगले 2 घंटे के लिए कम्युनिटी के सभी सक्रिय एनएफटी ट्रेडर्स के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है!
भारत मौसम विज्ञान विभाग के हैंडल @Indiametdept से लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं और लोगों को मेंशन किया जा रहा है। हालांकि अभी तक हैकर्स ने किसी तरह का आपत्तिजनक ट्वीट नहीं किया है। इस पर लोगों को मेंशन करके ट्वीट किए जा रहे हैं। इसमें एक मोशन ग्राफिक्स भी पोस्ट किया गया है जिसके साथ Beanz की वेबसाइट भी दी गई है।
इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर हैंडल शुक्रवार देर रात हैक हो गया था। इसे करीब 29 मिनट के लिए हैक किया गया था। इस दौरान हैकर्स ने कई ट्वीट डिलीट कर दिए थे। इसके बाद कुछ समय के लिए अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था। बाद में इस पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया था।
India Meteorological Department’s Twitter account hacked pic.twitter.com/3Z9cvXuyFf
— ANI (@ANI) April 9, 2022