तेलंगाना ( Telangana ) में उस्मानिया विश्वविद्यालय( Osmania University ) की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) को विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बैठक की अनुमति देने से इनकार करने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस ने बैठक की मंजूरी नहीं देने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनकी टीआरएस पार्टी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री केसीआर की आलोचना की और आरोप लगाया कि उनके दबाव की रणनीति के कारण विश्वविद्यालय ( Osmania University )ने राहुल की रैली को अनुमति नहीं दी गई। मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया और साथ ही इस संबंध में विश्वविद्यालय के निर्णय और 18 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध किया।
वहीं, बैठक को अनुमति देने से इनकार करने को लेकर विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इसके कई विभिन्न कारण हैं। विश्वविद्यालय ( Osmania University )की कार्यकारी परिषद ने पिछले साल परिसर में किसी भी राजनीतिक गतिविधि की अनुमति नहीं देने का प्रस्ताव पारित किया था। विश्वविद्यालय के अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, कुछ कर्मचारी संघों के चुनाव निर्धारित किए गए हैं तो वहीं, कुछ पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं चल रही थीं और छात्रों का एक वर्ग राज्य सरकार द्वारा हाल ही में घोषित भर्ती परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा है।