Monday, May 05, 2025

Maharashtra, News, Politics, Religion, States

Maharashtra: राज ठाकरे के एलान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- आदेश का इंतजार ना करें, एक्शन लें, मनसे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी शुरू

In Aurangabad, Raj Thackeray reiterates May 3 deadline for removal of loudspeakers atop mosques

In Aurangabad, Raj Thackeray reiterates May 3 deadline for removal of loudspeakers atop mosquesमहाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। (मनसे) चीफ  (   ) ने 4 मई को मस्जिदों से नहीं हटने की सूरत में दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने का निर्देश अपने कार्यकर्ताओं को दिया है।

एफआईआर और गिरफ्तारी की लटकती तलवार के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Nav Nirvan Sena) प्रमुख राज ठाकरे (  Raj Thackeray )ने कहा है कि अजान का जवाब हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa ) से दें। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि सभी नागरिकों से एक हिंदू की ताकत दिखाने को कहा। इसके अलावा यह भी कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं।

राज के इस आदेश के बाद मुंबई समेत पूरे राज्य में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी पुलिस को छूट देते हुए कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए किसी के आदेश का इंतजार नहीं करें। इस बीच मनसे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी शुरू हो गई है।

रविवार को औरंगाबाद में हुई मनसे की रैली में नियमों के उल्लंघन के आरोप में राज ठाकरे (  Raj Thackeray )और इसके आयोजकों के खिलाफ औरंगाबाद के सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। रैली के दौरान राज ठाकरे पर 16 में से 12 नियमों को तोड़ने का आरोप है। जिसमें भड़काऊ भाषण देने और तय संख्या से ज्यादा लोगों को बुलाने का आरोप है।

सोशल मीडिया में एक संदेश जारी कर राज ठाकरे (  Raj Thackeray )ने कहा,’मैं उद्धव ठाकरे से आव्हान करता हूं कि आप मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाइए। बाला साहेब ठाकरे होते तो ये कभी के लाउडस्पीकर उतर गए होते, क्या आप कुर्सी पर बैठाने वाले शरद पवार की सुनेंगे?’ राज ने आगे कहा,’मैं हिंदुओं से अपील करता हूं कि जहां अजान के लाउडस्पीकर से सुप्रीम कोर्ट के नियम का उलंघन होता है। उनको अपनी हनुमान चालीसा सुनाएं। वहां आप 100 नंबर पर पुलिस को फोन करें। लाउडस्पीकर उतरवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएं।’

इस बीच मनसे नेता महेंद्र भानुशाली को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह मुंबई में मस्जिद के बाहर लाउडस्पीकर बजाने वाले पहले मनसे नेता थे। भानुशाली चांदीवली मनसे के संभाग अध्यक्ष भी हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान उनके घर से लाउडस्पीकर भी जब्त किए हैं। 4 मई को राज ठाकरे के अल्टीमेटम को देखते हुए मुंबई पुलिस ने मनसे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने का काम शुरू कर दिया है।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels