कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव वकील पी चिदंबरम(P Chidambaram ) के साथ बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की। कांग्रेस समर्थक वकीलों ने कोर्ट रूम के बाहर काले कपड़े दिखाकर चिदंबरम का विरोध किया। इतना ही नहीं उन्हें ममता बनर्जी का दलाल तक कह दिया।
दरअसल, पी चिदंबरम( P Chidambaram ) कलकत्ता हाईकोर्ट में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के खिलाफ दायर भ्रष्टाचार के एक मामले की पैरवी करने पहुंचे थे। मजे की बात ये है कि कलकता हाईकोर्ट ( Calcutta High Court ) में जनहित याचिका लगाने वाले खुद लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी हैं। चौधरी पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं।
चौधरी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने केवेंटर एग्रो के साथ मिलकर मेट्रो डेयरी के शेयर काफी कम कीमत पर बेच दिए। जिसे बाद में सिंगापुर की एक बड़ी कंपनी को ऊंची कीमत पर बेचा गया। यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मामला है।
पार्टी के लीगल सेल के इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता TMC के खिलाफ लड़ रहे हैं। वहीं एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी का इतना बड़ा नेता चंद पैसों के लिए हमारे विरोधियों के केस की पैरवी कर रहा है। ऐसे नेता ही कांग्रेस जैसी पार्टी का बेड़ा गर्क कर रहे हैं।
विरोध कर रहे वकीलों ने चिदंबरम (P Chidambaram ) से कहा कि तुम जैसे नेता कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं। तुम्हारे जैसे नेताओं ने पार्टी का सत्यानाश कर दिया है। इन वकीलों ने बंगाल में पार्टी की दुर्गति के लिए भी चिदंबरम को ही जिम्मेदार बताया।
वकील कौस्तव बागची ने भी चिदंबरम को ‘ममता का दलाल’ कहा। यह पूछे जाने पर कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अपनी पार्टी के नेता के खिलाफ केस लड़ने क्यों आए हैं! क्या उन्हें नहीं पता कि इस मामले में काफी पैसा लगा है और इसके पीछे राज्य सरकार का हाथ है!” महिला वकील सुमित्रा नियोगी ने तो चिदंबरम की कार के सामने अपना कोर्ट उतारकर उनके सामने लहराया। उन्होंने चिदंबरम के खिलाफ गो बैक के नारे भी लगाए।
इस दौरान सुरक्षाकर्मी कांग्रेस सेल के उस वकील को किनारे करते रहे। बार-बार सुरक्षाकर्मी वकील को किनारे ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वकील बार-बार कभी चिदंबरम के सामने, तो कभी चिदंबरम के दाईं ओर आकर जोर-जोर से उन्हें लताड़ रहे थे। हालांकि इस दौरान चिदंबरम चुपचाप रहे। उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा। सिर्फ एक-दो बार उंगली से इशारा किया।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने विरोध को लेकर बयान दिया है। चौधरी ने बताया कि चिदंबरम एक पेशेवर वकील हैं। उन्हें अपने क्लाइंट चुनने और केस लड़ने का अधिकार है। कांग्रेस समर्थकों के विरोध को उन्होंने स्वाभाविक प्रतिक्रिया बताया। वहीं विरोध को लेकर चिदंबरम ने कहा, ‘यह एक स्वतंत्र देश है। मेरी कोई टिप्पणी नहीं है। मुझे इस पर टिप्पणी क्यों करनी चाहिए?’
#Watch| Congress leader P Chidambaram chased away by Congress legal cell lawyers at Calcutta HC today. Chidambaram had reached the court to represent the West Bengal government in the Metro Dairy case against West Bengal Pradesh Congress President Adhir Ranjan Chowdhury. pic.twitter.com/deRC6T7KrG
— Pooja Mehta (@pooja_news) May 4, 2022