Sunday, May 04, 2025

Corruption, Health, INDIA, News, Punjab, States

Punjab: भ्रष्टाचार के आरोप में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला को बर्खास्त कर गिरफ्तार कराया  

Punjab health minister Vijay Singla sacked, arrested over corruption charges

Punjab health minister Vijay Singla sacked, arrested over corruption charges के   ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला( Health Minister Vijay Singla ) को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। सिंगला को पंजाब पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक सेल ने मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त हैं और उनके पास इसके सबूत हैं। वह कथित तौर पर एक टेंडर में रिश्वत मांग रहे थे। सिंगला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी सभी टेंडरों पर कथित तौर पर एक फीसदी कमीशन की मांग कर रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीडियो जारी कर दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार घूसखोरी बर्दाश्त नहीं करेगी। चाहे वह कोई भी हो, कितना भी रसूखदार क्यों न हो, उसे ऐसी अनियमितताओं की इजाजत नहीं दी जा सकती। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने डॉ. सिंगला को अपनी कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है और पुलिस ने केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

बर्खास्तगी के बाद पंजाब पुलिस के एंटी करप्शन विंग ने सिंगला(  Vijay Singla ) के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनसे मोहाली के फेज 8 पुलिस थाने में सीनियर अफसरों ने विस्तार से पूछताछ की। सिंगला को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 27 मई तक 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

खास बात यह है कि पंजाब का स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए विजय सिंगला (  Vijay Singla ) ने 28 मार्च को कहा था कि वे भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने करप्शन पर जीरो टॉलरेंस का दावा भी किया था। उस बयान के ठीक 57 दिन बाद यानी 24 मई को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने करप्शन के मामले में ही उन्हें पद से हटा दिया।

उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ उनके ही ध्यान में था और वह इसे आसानी से दबा या टाल सकते थे लेकिन उन्होंने खटकड़ कलां की पवित्र धरती पर पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करने का प्रण लिया है और इस दिशा में यह ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने उन्हें पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए चुना है और हमारा फर्ज बनता है कि हर पंजाबी की इच्छाओं पर खरा उतरें।

भगवंत मान ने कहा कि अब पंजाब में भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। डॉ. सिंगला(  Vijay Singla ) ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और अब कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ पुख्ता सबूतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

मानसा विधानसभा क्षेत्र से विजय सिंगला ने जीत दर्ज की थी। डॉ. विजय सिंगला को 100023 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू मूसेवाला को 36700 वोट मिले थे। तीसरे स्थान पर शिअद उम्मीदवार को 27180 वोट मिले थे। ऐसे में पंजाब में सबसे ज्यादा 63323 वोटों के अंतर से जीतकर वह विधायक बने थे। विधायक बनने के बाद सरकार के मंत्रिमंडल में उन्हें जगह दी गई।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels