Sunday, May 04, 2025

News, PM Narendra Modi, Politics, States, Uttar Pradesh

योगी आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बताया ‘ऊर्जावान मुख्यमंत्री’,बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं दीर्घायु हों ”योगी”

14 IAS transferred in Uttar Pradesh including Agra DM Prabhu Narayan Singh, Housing Commissioner Ajay Chauhan

Yogi Adityanath उत्तर प्रदेश के  के 50वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें ‘ऊर्जावान मुख्यमंत्री’बताया हैं तो  मायावती ने योगी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ”उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। उनके समर्थ नेतृत्व में प्रदेश ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए जन-हितैषी शासन किया है। मैं जनता की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस समय गोरखपुर प्रवास पर हैं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanathको जन्मदिन की बधाई दी। इस पर सीएम योगी ने ट्वीट कर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा, ”आपकी स्नेहिल शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार माननीय राष्ट्रपति जी! ‘नए उत्तर प्रदेश’ के सर्वांगीण विकास के संकल्प की सिद्धि में आपकी शुभकामनाएं मार्गदर्शिका का कार्य करेंगी।”

सीएम योगी को बधाई देने के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती (  )ने सभी को पीछे छोड़ दिया। मायावती ने सीएम योगी को सबसे पहले बधाई दी। उन्होंने सुबह 7 बजकर 48 मिनट पर ट्वीट किया।उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके दीर्घायु होने की भी कुदरत से कामना।”

सीएम योगी ( Yogi Adityanathको मायावती ने 7 बजकर 48 मिनट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 बजकर 26 मिनट, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 8 बजकर 27 मिनट और गृहमंत्री अमित शाह ने 8 बजकर 58 मिनट पर ट्वीट कर बधाई दी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मोदी जी के मार्गदर्शन में आपने जिस प्रकार उत्तर प्रदेश को गुंडाराज व माफियाराज से मुक्त कर विकासोन्मुख शासन दिया है उससे प्रदेश प्रगति के नए कीर्तिमान बना रहा है। आप स्वस्थ रहें व दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी समय में उत्तराखंड के निवासी अजय सिंह बिष्ट हुआ करते थे। इनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव में हुआ। हालांकि सीएम योगी पूर्वाश्रम (संन्यास से पहले) का जन्मदिन नहीं मनाते। योगी होने के नाते भी वह इन सबसे दूर रहते हैं। हर साल की तरह इस बार भी सीएम योगी बगैर किसी आयोजन के अपना रोजमर्रा का काम कर रहे हैं। हालांकि उनके लाखों प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इनके गोरखपुर में आने से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक का सफर बेहद संघर्षमय रहा है।

साल 1994 में दीक्षा के बाद वह योगी आदित्यनाथ बन गए थे। योगी हिंदू युवा वाहिनी संगठन के संस्थापक भी हैं, जो कि हिंदू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है। योगी आदित्यनाथ ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित से बीएससी की है। 1993 में गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे योगी की दीक्षा के समय विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल भी मौजूद थे।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels