पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरे दिन हिंसक प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हावड़ा ( Howrah ) में पत्थर फेंके गए । इसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया। जानकारी के मुताबिक, ताजा घटनाक्रम हावड़ा के पंचला बाजार का है। यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई।
पश्चिम बंगाल बीजेपी चीफ सुकांत मजूमदार( Bengal BJP president Sukanta Majumdar )को आज बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जब वह हावड़ा हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने जा रहे थे। उन इलाकों में धारा 144 लागू है। इससे पहले उन्हें दूसरे हुगली ब्रिज पर हिरासत में लिया गया था। इस पर बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा कि उन्हें (भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार) सुबह क्यों नजरबंद रखा गया था? कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। सीएम क्या कर रही हैं? सेना और अर्धसैनिक बलों को यहां तैनात किया जाना चाहिए। सुकांत मजूमदार को शनिवार को पुलिस ने हावड़ा जिले में कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने से रोका गया था। मजूमदार ने दावा किया कि पुलिस ने कोलकाता के उत्तरपूर्वी इलाके के न्यू टाउन में स्थित उनके आवास के बाहर अवरोधक (बैरिकेड्स) लगा दिए,जब वह हावड़ा जिले के लिए रवाना होने वाले थे।
भाजपा सांसद और पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष सौमित्र खान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर राज्य में केंद्रीय बलों को तैनात करने का आग्रह किया है।
हिंसा के मद्देनजर हावड़ा के राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे स्टेशनों के हिस्सों में और उसके आसपास धारा 144 को लागू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया 15 जून तक धारा 144 लागू रहेगी। इस बीच ममता सरकार ने हिंसा के बाद हावड़ा ( Howrah )पुलिस कमिश्नर को हटा दिया है। IPS प्रवीण त्रिपाठी हावड़ा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, IPS स्वाति भंगिया नई हावड़ा ग्रामीण एसपी होंगी।
वहीं हावड़ा हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, भाजपा के गुनाहों की सजा आम आदमी को क्यों भुगतनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, हावड़ा हिंसा के पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं। दंगा भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में लोग बाहर निकले और नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। इसके आलवा पश्चिम बंगाल के हावड़ा ( Howrah )में भी जमकर बवाल हुआ। जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में नमाजियों ने हावड़ा में नेशनल हाइवे 116 को ब्लॉक कर आगजनी की। इस दौरान गाड़िया, ऐंबुलेंस, पुलिस वाहन, फायर टेंडर और ट्रक वगैरह ट्रैफिक में फंसे रहे। सीएम ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से रास्ता खाली करने की अपील की। करीब 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया।
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शांति की अपील करते हुए राज्य के मुख्य सचिव से कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल जानकारी मांगी है। उन्होंने ट्वीट किया, “शांति की अपील करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्य सचिव से राज्य में कल से बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति पर आज रात दस बजे तक तत्काल जानकारी मांगी है।” उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपेक्षा है कि वह कानून का उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी दें कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”
WB | Police attempt to douse fire after a fresh clash broke out b/w police & protesters in Panchla Bazaar, Howrah
Sec 144 CrPC imposed in & around the stretches of National Highways & Railway Stations under the jurisdiction of Uluberia-Sub Division, Howrah extended till June 15 pic.twitter.com/tmBYROTz5M
— ANI (@ANI) June 11, 2022