Saturday, May 03, 2025

Crime, INDIA, News, Rajasthan, States, Terrorism

Rajasthan:नूपुर शर्मा के लिए ‘सर तन से जुदा’ वाला बयान देने वाला अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती गिरफ्तार,उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड से जुड़े तार

Khadim Gauhar Chishti of Ajmer Dargah arrested in connection to Kanhaiyalal murder case of Udaipur

Khadim Gauhar Chishti of Ajmer Dargah arrested in connection to Kanhaiyalal murder case of Udaipur  के बाहर भीड़ में भड़काऊ भाषण के मामले में फरार आरोपी गौहर चिश्ती( Gauhar Chishti  ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी हैदराबाद से हुई है। शुक्रवार तक पुलिस अजमेर लेकर पहुंचेगी। आरोपी ने मौन जुलूस के दौरान हिंसा भड़काने वाले नारे दिए थे।

वीडियो के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों काे पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है गौहर ( Gauhar Chishti  )की उदयुपर में हुए   हत्याकांड मामले में भूमिका संदिग्ध है। इस एंगल पर भी पुलिस जांच करेगी। पूरे मामले पर अजमेर एसपी चूनाराम जाट शुक्रवार को कई खुलासे कर सकते हैं।

अजमेर एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को हैदराबाद से पकड़ा गया। कई दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी। बता दें कि गौहर चिश्ती ( Gauhar Chishti  )अजमेर दरगाह का खादिम है। 17 जून को उसने दरगाह के बाहर भड़काऊ और सिर कलम करने जैसे कई नारे लगाए थे।

गौहर चिश्ती ( Gauhar Chishti  )कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए टीम के भी रडार पर था। 17 जून को भड़काऊ नारेबाजी के बाद खादिम गौहर चिश्ती उदयपुर भी गया था। ऐसे में उसके तार कन्हैया हत्याकांड से भी जुड़ रहे हैं।

गौहर चिश्ती देश विरोधी गतिविधियों में भी शामिल रहा है। करीब ढाई साल पहले सीआरपीएफ कैंप का वीडियो बनाने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था, लेकिन चेतावनी देते हुए छोड़ दिया था। इस दौरान उसके पास से मोबाइल और 4 सिम भी जब्त की गईं थी।

उदयपुर में हुए कन्हैयालाल के हत्याकांड के तार भी अजमेर से जुडे़ हैं। सूत्रों की मानें तो दरगाह के निजाम गेट की सीढ़ियों पर भड़काऊ नारे लगाने वाले गौहर चिश्ती की जान पहचान कन्हैया के हत्यारों रियाज और गौस से थी। तीनों के बीच बातचीत होती थी। गौहर दोनों से मिलने उदयपुर गया था। इसके 10 दिन बाद ही कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई।

सूत्रों की मानें तो दोनों हत्यारे राजसमंद के रास्ते अजमेर आने वाले थे। दोनों की मुलाकात गौहर चिश्ती से होनी थी, लेकिन पुलिस ने पहले ही दबोच लिया। हत्यारों के अजमेर कनेक्शन को लेकर अजमेर पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.