उत्तर प्रदेश के हाथरस ( Hathras ) जिले में दो गुटों में विवाद के फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में 12 साल के लड़के की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हाथरस(Hathras )जिले के सिकंदराराऊ ( Sikandra Rao )थाना इलाके के गांव टिकरी कला में बुधवार की देर रात दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले और फायरिंग हुई। इस फायरिंग में 12 साल के जय किशन पुत्र अवनीश की गोली लगने से मौत हो गई।
गोलीबारी में पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से एक को गंभीर हालत में अलीगढ़ भेजा गया है।घायलों में वीरपाल सिंह, राहुल, प्रवेश, रामू, श्यामू, भगवान और ब्रजेश शामिल हैं।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए एहतियातन पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी गई। पुलिस ने नामजदों के घर दबिश देकर एक दोनाली बंदूक, 315 बोर की रायफल, रिवाल्वर और पिस्टल भी बरामद की है और नामजद धर्मेंद्र, हरीश, अरविंद और अरुण को गिरफ्तार कर लिया है।
हाथरस(Hathras )जिले के सिकंदराराऊ ( Sikandra Rao )थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव टीकरी कलां में मंगलवार की शाम को बिजली की केबल लगाने के विवाद को लेकर हुए झगड़े ने उग्र रूप ले लिया। बुधवार की रात को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियों की बौछार कर दी। फायरिंग में 12 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई और एक गोली उसके 60 वर्षीय दादा वीरपाल सिंह की छाती चीरकर पार निकल गई। पांच अन्य लोग भी छर्रे लगने से घायल हो गए। मृत बालक के पिता की भी जांघ में छर्रे लगे हैं। घायल दादा को रात में ही गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
सूचना पर तत्काल थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलो को उपचार व मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया। प्रकरण में थाना सिकन्द्राराऊ पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा 04 आरोपियो को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) July 14, 2022