रायबरेली (RaeBareli ) में गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने 3.30 करोड़ कीमत की 31 कारें बरामद की हैं। एसपी दफ्तर में पुलिस अधिकारियों ने इस का खुलासा किया। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य जेल में बंद हैं।
वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर गोरा बाजार मैदान के पीछे से कारें बरामद की गई हैं। पुलिस ने संतोष कुमार, प्रिंस मिश्रा, राजीव कुमार सिंह उर्फ ओम सिंह, अब्बास, नूरूल अंसार और कमालू को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि यह शातिर पहले रेकी करते थे और उसके बाद कारों की डुप्लीकेट चाबी बनवा कर कार चुराते थे। इसके अलावा छह फरार वाहन चोरों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है। एसपी आलोक प्रियदर्शी और अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि बाकी वाहन चोरों का पता लगाया जा रहा है।
वाहन चोरियों का खुलासा करते हुए रायबरेली (Raebareli )एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कारें एनसीआर के दिल्ली, गुरुग्राम व उसके आसपास से चुराई गई हैं। लखनऊ से भी कई वाहन चुराए गए हैं। गिरोह में गाड़ियों के दस्तावेज एआररटीओ ऑफिस के कर्मचारियों से मिलीभगत करके बनाए जाते थे। इसके लिए प्रिंटर आदमी व्यवस्था थी।
एसपी ने बताया, ” आरोपी रायबरेली (Raebareli ), प्रतापगढ़ और जौनपुर सहित अन्य जिलों से कार चुराते थे। अंकित श्रीवास्तव का लखनऊ में मुलायम तिराहे के पास टॉप ऑटोमेटिक के नाम का गैरेज है। वहां पर चोरी की कारों को खड़ी करते थे। चेचिस नंबर की टेंपरिंग करते थे।”
यह गिरोह विभिन्न स्थानों पर बेकार कार को खदिदाकार या नीलामी में वाहनों को खरीदकर उसे कबाड़ी के हाथ बेंच देते थे। फिर विभन्न जगह से कार चोरी करके उसके चेचिस और इंजन नंबर को खुरेदकर उसमे बिक चुकी कबाड़ की कार का नंबर डाल देते थे । गिरोह के कुछ सदस्य उन वाहनों का रंग रूप बदलते थे , कुछ उनके ताजा कागजात तैयार करते थे।
थाना कोतवाली नगर तथा एसोजी/सर्विलांस टीम रायबरेली द्वारा चोरी की 31 कार (कीमत करीब कुल 3.5 करोड रुपए) सहित 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक रायबरेली का वक्तव्य pic.twitter.com/ECbW7Rz7EL
— Raebareli Police (@raebarelipolice) August 4, 2022