उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के आगरा (Agra ) शहर में थाना सिकंदरा क्षेत्र में शुक्रवार तड़के चांदी व्यापारी ( silver trader )नवीन वर्मा की हत्या कर दी। गाड़ी में गोली मारने के बाद गांव अरसेना के जंगल में गला काटकर सिर धड़ से अलग कर दिया। उसे पॉलिथीन में रखकर कार में डाल दिया। इसी दौरान गश्त करती पुलिस ने कार को खड़ा देख चेक किया तो पिछली सीट पर सिर पड़ा देख होश उड गए।
पुलिस ने दो हत्या आरोपियों को दबोच लिया है इसमें एक भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
आगरा (Agra ) शहर के थाना सिकंदरा की पुलिस शुक्रवार की तड़के साढ़े तीन बजे अरसेना गांव में गश्त कर रही थी। गांव से लगे जंगल में कार और दो युवकों को खड़ा देखा तो रुक गई। कार के बाहर खड़े युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उनको पकड़ लिया। कार की तलाशी ली तो उसमें पिछली सीट पर एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर रखा देख हाेश उड़ गए।
आगरा (Agra ) एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम टिंकू भार्गव बताया। वह बेलनगंज का रहने वाला। उसके साथ भतीजा भी था। हत्या लोहामंडी के तरकारी वाली गली निवासी चांदी व्यापारी ( silver trader )नवीन वर्मा की हुई। वह चांदी व्यापारी थे। टिंकू की चांदी व्यापारी ( silver trader )नवीन से दोस्ती थी। उसके घर पर भी आना जाना था। बृहस्पतिवार रात को उसने नवीन को बहाने से अपने पास बुलाया। उसे गाड़ी में लेकर गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि गाड़ी में कनपटी पर गोली मारकर नवीन की हत्या कर दी। इसके बाद गांव अरसेना लेकर आए थे। शव को ठिकाना लगाना चाहते थे। उसके साथ भतीजा भी था, कार रोकने के बाद शव नीचे उतारा और चाकू से गला काट दिया।
मृतक के कपड़े भी उतार दिए थे, जिससे पहचान न हो सके। कार में सिर को पॉलिथीन में लपेट कर रख लिया था। जिसे ले जाने ही वाले थे, इससे पहले पुलिस पहुंच गई। दोनों आरोपी पकड़ लिए गए हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस की सतर्कता पर इनाम की घोषणा की है। आरोपी टिंकू खुद को पहले भाजपा का नेता बता रहा था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई। वह कार्यकर्ता ही है।
@agrapolice @Uppolice @dgpup
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा द्वारा #थाना_सिकंदरा क्षेत्र में हुई चांदी व्यवसाई की हत्या के सम्बन्ध में दी गई बाइट… pic.twitter.com/OGaLGO6r0b— DDB NEWS (@DrishyaBhartiUP) August 5, 2022