Sunday, May 04, 2025

Crime, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : मथुरा में पत्नी ने सोते हुए पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, दिल्ली में उपचार के दौरान मौत

Mathura woman pours petrol over husband and burns him to death

 (  के  ( ) जिले के मीनानगर इलाके में एक महिला ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए प्रेम प्रसंग में बाधक बने अपने पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पड़ोसियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, मथुरा ( Mathura) जिले के कोसी कला कस्बा के मीनानगर गांव का रहने वाला चमन (40) दिल्ली डवलपमेंट अथॉरिटी( डीडीए) में काम करता था। वहां वह पत्नी रेखा, दो बेटी और एक बेटे के साथ कुछ समय किराये के मकान में रहा था। उस दौरान उसकी पत्नी के किसी युवक से संबंध हो गए। चमन, रेखा के प्रेम प्रसंग का विरोध करता था।

उसी को लेकर घटना से एक दिन पूर्व दोनों के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि सोमवार की सुबह रेखा ने अपने पति चमन पर उस समय पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जब वह सुबह गहरी नींद में सो रहा था। बेटा ने बताया कि जब पापा आग से घिरे थे तो हमने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया तो मम्मी उसे धमकाते हुए दूसरे कमरे में ले गई।

पड़ोसियों ने आग बुझाई, तब तक चमन 80 फीसदी तक जल चुका था। उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
चमन जिस समय आग की लपटों से घिरा और वह बचाने के लिए चिल्ला रहा था तो सबसे पहले बेटे और बेटियों ने उसे देखा। यह देखकर वे भी बदहवास होकर चिल्लाने लगे। वहां एकत्रित हुए लोगों ने जब चमन को देखा तो उनकी भी चीख निकल गई।
 चमन की मौत के बाद उसके भाई  अमर सिंह ने आग लगाकर हत्या करने आरोप लगाते हुए अपनी भाभी रेखा के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर अनुज राणा ने बताया कि आरोपित महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर महिला को हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels