उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के मथुरा ( Mathura) जिले के मीनानगर इलाके में एक महिला ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए प्रेम प्रसंग में बाधक बने अपने पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पड़ोसियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार, मथुरा ( Mathura) जिले के कोसी कला कस्बा के मीनानगर गांव का रहने वाला चमन (40) दिल्ली डवलपमेंट अथॉरिटी( डीडीए) में काम करता था। वहां वह पत्नी रेखा, दो बेटी और एक बेटे के साथ कुछ समय किराये के मकान में रहा था। उस दौरान उसकी पत्नी के किसी युवक से संबंध हो गए। चमन, रेखा के प्रेम प्रसंग का विरोध करता था।
उसी को लेकर घटना से एक दिन पूर्व दोनों के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि सोमवार की सुबह रेखा ने अपने पति चमन पर उस समय पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जब वह सुबह गहरी नींद में सो रहा था। बेटा ने बताया कि जब पापा आग से घिरे थे तो हमने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया तो मम्मी उसे धमकाते हुए दूसरे कमरे में ले गई।