Monday, May 05, 2025

Crime, Delhi, INDIA, News

Delhi :लॉकडाउन में मजदूरों को फ्लाइट से घर भेजने वाले मशरूम किसान पप्पन सिंह गहलोत ने की आत्महत्या, मंदिर में मिला शव

Farmer Pappan Singh Gahlot

 ( ) में कोरोना महामारी के दौरान अपने कर्मचारियों को फ्लाइट से पटना भेजने वाले मशहूर जैविक किसान पप्पन सिंह गहलोत( Pappan Singh Gahlot )ने संदिग्ध हालात में मंगलवार शाम को आत्महत्या कर ली। उनका शव घर के सामने एक मंदिर परिसर में फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारा जा चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें बीमारी का हवाला दिया गया है। बता दें कि पप्पन सिंह तिग्गीपुर में जैविक खेती करते थे और मशरूम उगाते थे। खास बात यह है कि पप्पन सिंह हर साल करीब 1 लाख टन मशरूम की पैदावार कर लेते थे।

बताया गया कि पप्पन ( Pappan Singh Gahlot )हर रोज अपने घर के सामने वाले शिव मंदिर में जाया करता था। मंगलवार को पुजारी ने देखा कि वह पंखे से लटका हुआ है। उसके पास से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें किसी बीमारी के बारे में लिखा है। परिवार ने किसी पर संदेह नहीं जताया है।

दिल्ली के बख्तावरपुर इलाके के तिग्गीपुर के किसान पप्पन सिंह गहलोत कोरोना के दौरान सुर्खियों में आए थे। पप्पन ने बिहार के 10 प्रवासी मजदूरों को दिल्ली में दो माह तक अपने पास रखा। यात्री विमान सेवाएं शुरू होने के बाद इंडिगो की फ्लाइट से उन्हे पटना भेजा।

समस्तीपुर के खानपुर के श्रीपुर गाहर और आसपास के गांव के करीब 50 मजदूर उस दौरान पप्पन सिंह गहलोत ( Pappan Singh Gahlot )के यहां मशरूम की खेती कर रहे थे। लॉकडाउन के कारण ये मजदूर दिल्ली में फंस गए थे। तब गहलोत ने मजदरों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया और उनके परिवार को पैसा भी भेजा। इसके बाद विमान सेवा शुरू होते ही, उन्होंने सभी 10 मजदूरों नवीन राम, महेश राम, अर्जुन राम, लखींद्र राम, प्रवीण राम, चंदेश्वर राम, अमरजीत राम, जीवठ राम, दिनेश राम और जितेंद्र राम को दिल्ली से पटना भेजने के लिए फ्लाइट की टिकट दी और घर भिजवाया।

गहलोत ने प्रति टिकट के लिए 6800 रुपये की रकम चुकाई। एक मजदूर ने बताया कि गहलोत ने पटना से घर पहुंचने के लिए हर प्रवासी को 3-3 हजार रुपये भी दिए थे।पप्पन सिंह की प्रेरणादायक कहानी खुद बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने कार्यक्रम में रिकॉर्ड कर चुकी हैं।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels