Monday, May 05, 2025

Crime, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : रिश्ता तोड़ने के लिये राजी नहीं हुई मंगेतर तो एसएसबी के जवान ने गला घोंट कर मार डाला, इटावा लायन सफारी से शव बरामद

SSB jawan strangled fiancee to death when she didn't agree to break engagement, body recovered from Etawah Lion Safari

SSB jawan strangled fiancee to death when she didn't agree to break engagement, body recovered from Etawah Lion Safari के  ( जिले में  सशस्त्र सीमा बल (SSB ) में तैनात  जवान ने प्रेमिका से शादी करने खातिर अपनी मंगेतर  अर्चना को उतार मौत के घाट उतार दिया। शव को लायन सफारी के पास जंगल मे फेंककर भाग गया। पुलिस ने सोमवार देर रात युवती का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने चंद घंटों में हत्यारोपी हेड कॉन्स्टेबल नीलेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में सशस्त्र सीमा बल (SSB )में हेड कॉन्स्टेबल नीलेश जाटव निवासी अर्जुन नगर जसवंतनगर ने अपनी मंगेतर अर्चना पुत्री लल्ला सिंह निवासी वैदपुरा की गला दबाकर हत्या कर दी। अर्चना का शव पुलिस ने सोमवार की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लायन सफारी के पास झाड़ियों से बरामद किया है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी नीलेश को गिरफ्तार किया। बीते 6 जुलाई को नीलेश और अर्चना की सगाई हुई थी और नवंबर दोनों की शादी होनी थी।

हत्यारोपी नीलेश जाटव ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था। लेकिन लड़की और उसके परिजन शादी का दवाब बना रहे थे। 10 दिन की छुट्टी लेकर मैं घर आया था। अर्चना ने मुझे फोन करके बात करने के लिए बुलाया था। हम लोग पहले काली मंदिर गये। उसके बाद लायन सफारी गये और वहां हम लोग आराम से बातचीत कर रहे थे, हमने पहले भी इस शादी से इंकार किया था। तो लड़की के पिता बराबर दवाब बना रहे थे। अर्चना जब मिलने आयी तो वह भी शादी का दवाब बनाने लगी और हमें फंसाने की बात कहने लगी। जिसके बाद हमने उसका गला दबाकर मार कर उसको वहां फेंक कर चला आया।

घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि लायन सफारी पार्क के पास शाम को एक स्कूटी खड़ी पाई गई। जिससे स्कूटी स्वामी का पता लगाया गया और उनको सूचना दी गई। जिसके बाद पता चला कि अर्चना दोपहर को अपनी सहेली के घर जाने की बोलकर निकली थी। लेकिन शाम तक उसका कुछ पता नही चल सका। जिसके बाद पुलिस ने देर रात जंगल मे तलाश किया तो वहां अर्चना का शव झाड़ियों से ढका हुआ मिला। जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन की और नीलेश जाटव को गिरफ्तार किया। जिस पर उसने घटना की जानकारी दी। और हत्या करने की बात कबूली। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels