Sunday, May 04, 2025

CBI, Corruption, Delhi, INDIA, News

Delhi : दिल्ली के आबकारी घोटाले में सीबीआई की कार्रवाई, ऑनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर गिरफ्तार

CBI arrests former CEO of Only Much Louder, Vijay Nair in Delhi Liquor scam

 ( )  आबकारी के कथित घोटाले के संबंध में मंगलवार शाम पहली गिरफ्तारी हुई है। सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर( only Much Louder ) के पूर्व सीईओ विजय नायर( Vijay Nair )को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया का करीबी है।

सीबीआई ने    समेत आठ आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। एफआईआर में कुल नौ लोग नामजद हैं, जिनमें सिर्फ पेरनोड रिकार्ड के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज राय के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।

आरोपियों में ऑनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर( Vijay Nair ) , ब्रिंडको स्प्रिट्स के मालिक अमनदीप ढल, इंडोस्प्रिट के मालिक समीर महेंद्रु, बडी रिटेल के निदेशक अमित अरोड़ा, राधा इंडस्ट्रीज के दिनेश अरोड़ा, प्रोपराइटरशिप फर्म महादेव लिकर्स के सन्नी मारवाज शामिल हैं। आरोपियों में अर्जुन रामचंद्र पिल्लई और अर्जुन पांडे भी शामिल हैं।

दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई के बाद अब ED ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ समेत देश में विभिन्न 30 जगहों पर छापे मारे थे। दिल्ली सरकार की आबकारी नीति मामले में CBI की कार्रवाई के बाद ED ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली शराब घोटाले में नायर को पहले सीबआइ ने हेडक्वाटर पर पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद वहां पर पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की गई। एएनआइ ने सूत्रों से मिली जानकारी पर बताया कि विजय नायर पर साजिश, गुटबंदी और लाइसेंस की प्रकिया में गलत करने के आरोप हैं।

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में नामजद आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया। इन सभी के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.