Sunday, May 04, 2025

INDIA, Kerala, News, States, Terrorism

PFI Ban: केरल के प्रो. जोसफ जिनका पीएफआई ने हाथ काट दिया था प्रतिबंध पर बोले-कई पीड़ित तो आज जीवित भी नहीं’ मैं उन को याद करते हुए मौन रखना चाहूंगा

Silence is better at times, says Prof Prof TJ Joseph whose palm was chopped off by PFI activists

Silence is better at times, says Prof Prof TJ Joseph whose palm was chopped off by PFI activistsपैगंबर मोहम्मद के अपमान का आरोप लगाकर के कट्टरपंथी इस्लामी कार्यकर्ताओं ने 12 साल पहले केरल के जिन प्रोफेसर टीजे जोसफ( Prof TJ Joseph) का हाथ काटा था, वे संगठन पर प्रतिबंध लगने पर बोले, मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा हूं। पीएफआई के कई पीड़ित तो आज जिंदा भी नहीं हैं। मैं उन पीड़ितों को याद करते हुए मौन रखना चाहूंगा।

प्रो. जोसफ ( Prof TJ Joseph) ने कहा कि कभी-कभी चुप रहना बोलने से बेहतर होता है। शांत और सरल नजर आ रहे प्रो. जोसफ ने कहा कि एक नागरिक के तौर पर वे केंद्र सरकार की मंशा भली-भांति समझ रहे हैं, पर अभी कोई नजरिया व्यक्त नहीं करना चाहेंगे। वे इस मामले में खुद भी पीड़ित रहे हैं।

एक परीक्षा में पूछे गए सवाल को पैगंबर का अपमान बताते हुए तोडुपुजा के न्यूमन कॉलेज(  Newman College )में मलयालम साहित्य के पूर्व प्रोफेसर टीजे जोसफ ( Prof TJ Joseph) पर जुलाई 2010 में पीएफआई  (PFI)के कट्टरपंथियों ने हमला कर उनका बायां हाथ काट दिया था। उस समय वे अपनी मां और बहन के साथ चर्च से घर लौट रहे थे।

इस मामले की जांच शुरू में केरल पुलिस और बाद में एनआईए ने की थी। 2015 में एनआईए अदालत ने मामले में फैसला सुनाया था। वहीं, 2014 में प्रो. जोसफ की पत्नी शालोमी जोसफ ने आत्महत्या कर ली थी।

प्रो. जोसफ ने आत्मकथा, ‘अविस्मरणीय यादें’ लिखी, जिसमें धार्मिक कट्टरता के बेहद भयावह अनुभव दर्ज किए हैं। अपने द्वारा भोगी दुखद घटनाओं का उल्लेख किया। इसे केरल साहित्य अकादमी अवार्ड दिया गया था। साथ ही, अंग्रेजी में ‘अ थाउजेंड कट्स , एन इनोसेंट एंड डेडली आंसर्स’ नाम से अनुवाद किया गया।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels