उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur ) में घाटमपुर के हादसे में 27 लोगों की मौत के चंद घंटो के बाद रविवार को एक और चकेरी के हादसे ने लोगों को हिला कर रख दिया है कानपुर चकेरी के अहिरवा हाईवे पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।
यहां बेकाबू ट्रक ने हाईवे किनारे खड़ी पिकअप में टक्कर मार दी। रविवार सुबह करीब 3.30 बजे हादसे के बाद 7 घायलों को काशीराम अस्पताल भेजा गया है। परिवार के लोग बच्चे के मुंडन के लिए कानपुर से विंध्याचल जा रहे थे।
नौबस्ता के उस्मानपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय सुनील पासवान लोहे के कारखाने में काम करते थे। परिवार में पत्नी रेनू और बेटी सोना, त्रिशा और बेटा प्रिंस है। परिवार के लोगों ने बताया,” बेटी त्रिशा का मुंडन कराने के लिए शनिवार देर रात पिकअप से विंध्याचल जाने के लिए निकले थे।
कानपुर (Kanpur ) के चकेरी के काशीराम कॉलोनी में रहने वाले उनकी ससुराल के लोग भी पिकअप में मौजूद थे।विंध्याचल में मुंडन में जाने के लिए पिक अप रामादेवी से जैसे ही चकेरी हाईवे पर पहुंचा। इस दौरान उसका टायर पंचर (फट) हो गया । इसके बाद उसकी स्टेपनी बदलने के लिए रोका गया। इसके बात उस्मानपुर से स्टेपनी मंगाई गई। इसके बाद स्टेपनी बदली गई।
गाड़ी में लगभग सभी लोग बैठ चुके थे और गाड़ी चलने वाली थी। तभी उल्टी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद नजारा ही बदल गया। यहां चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से घायलों को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ।
हादसे के दौरान पिकअप मैं बैठे सुनील पासवान,उनकी मां रामा देवी (60), बहन गुड़िया (40), साली कसक (17) और ड्राइवर सूरज (20) की मौत हो गई। जबकि उनका साला आकाश, बेटा प्रिंस, बेटी त्रिशा, पत्नी रेनू, भांजा प्रथम, सास रानी, मौसी रीता, रेखा, प्रिया, कुटपुट घायल हो गए। उन्हें डॉक्टर ने उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा, जहां घायलों का उपचार चल रहा है।
कानपुर (Kanpur ) पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद भाग निकले ट्रक की पहचान का प्रयास चल रहा है। परिवार के सदस्यों को पोस्टमॉर्टम के बाद शव सुपुर्द किया जाएगा। घायलों के इलाज को लेकर डॉक्टरों से बात की गई थी।
An accident took place last night at the Ahirwan flyover where 5 people lost their lives and 7 are severely injured. The injured people have been shifted to Hallet hospital for further treatment: Vishak G Iyer, DM Kanpur pic.twitter.com/HBWLC9SiyD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 2, 2022
https://platform.twitter.com/widgets.js
Uttar Pradesh : देवी मंदिर से बच्चे का मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 बच्चों समेत 27 की मौत
Tractor-trolley overturns near #Kanpur, 27 devotees including 11 children returning from #tonsure ceremony dead https://t.co/VhYi59iSm7— Vijay Upadhyay (@piovijay) October 2, 2022