जालंधर ( Jalandhar ) के महितपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने सास-ससुर, पत्नी और दो बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला। वारदात सोमवार देर रात की है। एसपी सर्बजीत सिंह बाहिया ने कहा कि हत्या का आरोपी दामाद फरार है। जिले में सभी जगह नाकेबंदी कर दी गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामला जालंधर ( Jalandhar ) के गांव बीठला का है। जानकारी के अनुसार, बीठला की महिला परमजीत कौर की शादी खुरशैदपुर के युवक काली सिंह से हुई थी। दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। इसी के चलते महिला अपने मायके आई हुई थी। सोमवार रात को उसका पति उसे लेने आया था। सोमवार रात जब पूरा परिवार सोया हुआ था तो काली ने कमरे को बाहर से लॉक कर दिया। उसने कमरे में पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। आग लगने और चीख-पुकार का भी काली को तरस नहीं आया। अपनी आंखों के सामने ही उसने अपनी पत्नी परमजीत कौर 28, बेटे गुरमोहल 5, बेटी अर्शदीप कौर 7, सास जोगिंदरो बाई, ससुर सुरजन सिंह 58 को पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।
सास, ससुर और बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई।परमजीत कौर ने मरने से पहले पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके पति कालू ने आग लगाई है।मरने से पहले परमजीत कौर ने अपने बयानों में कहा कि कालू उसको और उसके बच्चों को मारना चाहता था। रात को जब उसने सभी पर पेट्रोल डाला तो उसे जगा कर कहा कि मैं तुहानूं सब नूं साड़न लगां, इतना कहकर उसने आग लगा दी और बाहर से कुंडी लगा कर भाग गया।जालंधर ( Jalandhar ) पुलिस ने काली सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि काली सिंह ड्रग्स के नशे का लती है। जिसके चलते उसकी परमजीत से आए-दिन लड़ाई होती थी। बीते दिनों भी दोनों के बीच ड्रग्स पीने को लेकर झगड़ा हुआ, उसके बाद परमजीत अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके आ गई। काली सिंह उसे वापस आने को कहा रहा था लेकिन वह राजी नहीं थी।