Monday, May 05, 2025

Law, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में जिला जजों का स्थानांतरण, इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

Allahabad High Court issues transfer notification for several district judges in UP

Allahabad High Court issues transfer notification for several district judges in UP  प्रशासन ने कई जिला जजों(judges)का स्थानांतरण कर उन्हें नई जगह तैनात किया है। इसके अलावा वाणिज्यिक न्यायालय के एक और भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं पुनर्वास प्राधिकरण के दो पीठासीन अधिकारियों को जिला न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। तीन अपर सत्र न्यायाधीशों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक स्थानांतरित होने वाले जिला जजों (district judges)में संत कबीरनगर में तैनात लक्ष्मीकांत शुक्ल को लखीमपुर का जिला न्यायाधीश बनाया गया है।

इसी तरह जिला जज हापुड़ ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी को गोंडा का जिला न्यायाधीश, जिला जज गोंडा के रवींद्र कुमार को हापुड़ का जिला न्यायाधीश बनाया गया है। कानपुर नगर वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी सैयद मौज बिन आसिम को कासगंज का जिला न्यायाधीश, गौतमबुद्धनगर के भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं पुनर्वास प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी संजीव पांडेय को बागपत का जिला न्यायाधीश, लखनऊ वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी हरीश त्रिपाठी को संत कबीर नगर का जिला न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा तीन अपर सत्र न्यायाधीशों(judges) का भी स्थानांतरण किया गया है। इसमें रामपुर में तैनात अपर सत्र न्यायाधीश निशांत देव को लखनऊ, अर्चना यादव को लखनऊ (फास्ट ट्रैक कोर्ट) और लखनऊ में तैनात विनय सिंह को फास्ट ट्रैक कोर्ट से लखनऊ में अपर सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

Judicial Officers Transfer/Appt. Not. No. 1555 to 1560[21-10-2022]  ODT  PDF  DOC  HTML

Click to access Not_No_1555_to_1560_dt_21_10_2022.pdf

Click to access Not_No_1555_to_1560_dt_21_10_2022.pdf

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels