Monday, May 05, 2025

Delhi, INDIA, News, PM Narendra Modi, Politics

Delhi : 58 साल के हुए गृह मंत्री अमित शाह,जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

PM Modi wishes Home Minister  Amit Shah on 58th birthday    ( ) आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 22 अक्तूबर 1964 को हुआ था। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी।

 (  ) ने ट्वीट कर कहा, भारत के गृहमंत्री के रूप में वह हमारे देश की प्रगति के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। वह महत्वपूर्ण सहकारिता क्षेत्र में सुधार के लिए भी सराहनीय कार्य कर रहे हैं और वह हमारे देश की सेवा में एक लंबा और स्वस्थ्य जीवन व्यतीत करें।

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah)को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं। हर दायित्व को बड़ी कुशलता से निभाने में वे सिद्धहस्त हैं। भारत की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए वे बड़ी कर्मठता से काम कर रहे हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, भारत के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

असम के  मुख्यमंत्री ने अमित शाह को भी जन्मदिन की बधाई दी। हिमंता ने लिखा कि नए भारत के वास्तुकार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह मजबूती से खड़े हैं। बीजेपी के उदय में शाह का महत्वपूर्ण योगदान है। गृह मंत्री रहते हुए भारत की आंतरिक सुरक्षा को उन्होंने नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। मैं अमित शाह( Amit Shah) को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी और अमित शाह की दो तस्वीरों को भी साझा किया है।

PM Modi wishes Home Minister  Amit Shah on 58th birthdayतीन दशकों से अधिक समय से मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह ( Amit Shah)को 2014 में भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद बड़े पैमाने पर पार्टी के विस्तार का अभियान शुरू करने का श्रेय दिया जाता है। तब से उन्हें पार्टी की अभूतपूर्व चुनावी सफलता के पीछे एक प्रमुख रणनीतिकार माना जाता है। गृह मंत्री अमित शाह देश के गृह मंत्री बनने से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। इस पद पर रहते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब अमित शाह प्रदेश के गृह मंत्री थे।पढ़ाई के दिनों में उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ भी काम किया।

Birthday greetings to Shri @AmitShah Ji. As India’s Home Minister he is making numerous efforts for our nation’s progress. He is also doing commendable work in reforming the important cooperatives sector. May he lead a long and healthy life in service of our nation.

— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2022

 

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels