दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन ( Satyendar Jain) तिहाड़ जेल में मजे की जिंदगी जी रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने कोर्ट में एक हलफनामा और कुछ तस्वीरें देकर इसकी शिकायत की है।प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। जेल के CCTV फुटेज में उन्हें बैक और फुट मसाज कराते देखा गया है। जेल सुपरिन्टेंडेंट नियमों के खिलाफ जाकर सत्येंद्र जैन से मुलाकात करते हैं, वे उनसे पूछने जाते हैं कि जेल में मंत्री को कोई समस्या तो नहीं है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सत्येंद्र जैन ( Satyendar Jain) जेल मंत्री भी हैं और जिस जेल में उन्हें रखा गया है वह सीधे उनके विशेषाधिकार के अंतर्गत आता है।प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर सत्येंद्र जैन के लिए रोजाना उनके घर से खाना मंगाया जाता है। उनकी पत्नी पूनम जैन अक्सर उनसे मिलने सेल में आती हैं, जो गलत है। वे केस के अन्य आरोपियों के साथ अपनी सेल में घंटों मीटिंग करते हैं। यह केस की जांच के लिए सही नहीं है। सत्येंद्र जैन जेल मंत्री होने का गलत फायदा उठा रहे हैं।
ईडी ने कोर्ट के सामने एक वीडियो फुटेज पेश किया है जिसमें दावा किया गया है कि आरोपी जैन के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तक पहुंच है। इसके साथ ही जेल के सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए आप के मंत्री से जेल में लोगों ने मुलाकात की। ईडी के हलफनामे में कहा गया है कि उसे डर है कि जैन को जमानत दी गई तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि ईडी की ओर से पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के सामने जैन के कथित तौर पर जेल में मुख्य गवाहों से मुलाकात का हलफनामा और वीडियो फुटेज जमा कराने की तैयारी थी तब अचानक जैन ने फैसले को चुनौती देने वाली अपनी याचिका वापस ले ली।
ईडी ने आखिरकार ट्रायल कोर्ट के समक्ष अपना हलफनामा पेश किया, जो वर्तमान में जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है। अभी हाल ही में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की जेल में मदद करने के आरोप में आधा दर्जन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। जैन के खिलाफ ईडी का हलफनामा उन आशंकाओं पर आधारित है जो पहले व्यक्त की गई थीं कि यदि वह जमानत पर रिहा हो जाते हैं, तो उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गवाहों को प्रभावित किया जाएगा।
तिहाड़ प्रशासन ने बताया कि ईडी ने AAP नेता सत्येंद्र जैन की सेल और वार्ड की CCTV फुटेज मांगी थी, जो एजेंसी को मुहैया करवा दी गई हैं। सत्येंद्र जैन के सेल में बाहर से कोई नहीं आता।
सुबह जब कैदियों की गिनती के लिए सेल खुलती है, उस वक्त वार्ड में मौजूद सभी कैदी एक-दूसरे से बात कर सकते हैं। इसी दौरान सत्येंद्र केस के अन्य आरोपियों से मीटिंग करते हैं। जेल प्रशासन ने सेल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट होने से इनकार किया है।
ईडी ने सत्येंद्र जैन( Satyendar Jain) को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मई को गिरफ्तार किया था। वे 154 दिन से तिहाड़ जेल में हैं। आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन, उनकी पत्नी पूनम और अन्य पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि जैन ने कथित तौर पर दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाईं या खरीदी थीं।
उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स से 54 शेल कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ रुपए का काला धन भी ट्रांसफर किया। पिछले महीने ईडी ने जैन परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। 2018 में भी इस मामले में ईडी ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ की थी।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेसवार्ता के दौरान केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ( Satyendar Jain) को भारी भ्रष्टाचार के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल से बाहर नहीं किया। दूसरी तरफ वह तिहाड़ में तमाम सुख सुविधाएं ले रहे हैं। जब भ्रष्टाचार को लेकर जैन से पूछताछ होती है तो वह यादशात जाने का बहाना करते हैं। वहीं मंत्री तिहाड़ जेल में सुविधाएं ले रहे हैं। मसाज करा रहे हैं। जैन को घर से खाना मिल रहा है।
#BREAKING on ‘This Is Exclusive’ | ED alleges Satyendar Jain being given VIP treatment in Tihar Jail.
Watch – https://t.co/AnEh5ipfCV pic.twitter.com/iYoorbYe6a
— Republic (@republic) October 30, 2022