उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad ) जिले के ठाकुरद्वारा बंजारन इलाके में बदमाशों ने बजरंग दल के प्रखंड संयोजक विशाल उर्फ एकाॅन रायकोटी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से भाग निकले। बदमाशों के गोली मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। युवक घर से समान लेने के लिए मोहल्ले में ही दुकान पर गया था। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी हेमराज मीणा भी घटना स्थल पर पहुंचे।
इसका वीडियो सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि शख्स बच्चे के साथ जा रहा है। तभी एक युवक पीछे से आकर गोली मार देता है। गोली लगने के बाद शख्स पीछे पलटता है। इसी बीच साथ खड़ा लड़का भाग जाता है।
शख्स भागने की कोशिश करता है, तो युवक उसको दौड़ा कर दूसरी गोली मारता है। इसके बाद पलट कर भागने लगता है। ये सारी घटना पीछे से एक युवक देख रहा होता है। लेकिन दहशत के चलते वह कुछ नहीं बोलता है। घटना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में मोहल्ला बंजारन वाल्मीकि बस्ती की है।
मुरादाबाद (Moradabad ) जिले के ठाकुरद्वारा के वाल्मिकी बस्ती निवासी विशाल उर्फ एकाॅन रायकोटी (25) पुत्र मुकेश भाजपा से जुड़ा था, बजरंग दल का प्रखंड संयोजक था । बताया गया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे घर से समान लेने के लिए एक साथी के साथ पास की दुकान में गया था। उसी दौरान एक बाइक पर दो युवक वहां आ गए। बदमाश एकान की पीठ में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन आनन- फानन में घायल एकान को लेकर काशीपुर के निजी अस्पताल लेकर गए। जहां थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और मोहल्ले वालों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची मुरादाबाद (Moradabad )पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया।
मृतक विशाल के पिता मुकेश विराट वाल्मीकि समाज के नेता हैं। गोली मारने के बाद युवक रास्ते में दो युवकों को पिस्टल दिखाकर धमकाता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, “युवक ने पिस्टल दिखाकर बोला था कि जान से मार देगा। इसके बाद बाद वो भाग गया। दहशत की चलते वो उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
“1/3- थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्रांतर्गत हत्या की घटना के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें नामजत 03 आरोपीगण 1-बिलाल, 2-अतुल शर्मा व 3-गोलू माफिया व कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। pic.twitter.com/PkA7P6jrEq
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) November 27, 2022