आगरा ( Agra ) में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, एसएन मेडिकल कालेज के स्त्री रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बरुण सरकार( Dr. Barun Sarkar ) का शनिवार को निधन हो गया। वे बीमार चल रहे थे, उनके निधन पर आइएमए, आगरा सहित डाक्टरों ने शोक व्यक्त किया है।
कोरोना से संक्रमित होने के बाद से डा. बरुण सरकार ( Dr. Barun Sarkar ) की तबीयत में सुधार नहीं हुआ, वे आक्सीजन पर भी रहे। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी, शुक्रवार को ब्रेन स्ट्रोक पड़ने पर उन्हें दिल्ली लेकर जा रहे थे, लेकिन तबीयत बिगड़ गई और निधन हो गया। डॉ. बरुण सरकार ने एसएन मेडिकल कालेज से एमबीबीएस और स्त्री रोग विभाग में एमएस करने के बाद कालेज में ही अध्यायन कार्य किया।
पुरुष डाक्टर के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ की प्रैक्टिस की और एसएन मेडिकल कालेज के स्त्री रोग विभाग के अध्यक्ष भी रहे। स्त्री रोग से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए निजी सरकार नर्सिंग होम का संचालन किया। उनके निधन पर आगरा सर्जन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. सुनील शर्मा ने शोक व्यक्त किया है। आइएमए, आगरा के अध्यक्ष डा. ओपी यादव का कहना है कि यह चिकित्सा जगत के लिए बड़ी क्षति है।
डॉ. बरुण सरकार ( Dr. Barun Sarkar ) ने आगरा के पहले हॉस्पिटलों में से एक डॉ. सरकार नर्सिंग होम शुरू किया और स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में अलग पहचान बनाई। सिस्ट के आपरेशन से लेकर स्त्री रोग से जुड़ी कई बीमारियों में दूरदराज से मरीज उनसे परामर्श लेने के लिए आते थे। डॉ. बरुण सरकार ने 1963 में एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की। इसके बाद 1971 में एसएन मेडिकल कॉलेज से ही एमएस की।