Sunday, May 04, 2025

Crime, Gujarat, INDIA, News

Gujarat : सूरत में नौकरी से हटाने पर नाराज फैक्ट्री मजदूरों ने उद्योगपति कल्पेशभाई को उनके पिता समेत तीन लोगों चाकुओ से गोद कर मार डाला,सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

CCTV video shows sacked factory workers stab industrialist Kalpeshbhai, his father and one other to death in Surat

CCTV video shows sacked factory workers stab industrialist Kalpeshbhai, his father and one other to death in Surat  के  ) में अमरोली इलाके में  नौकरी से हटाने पर नाराज फैक्ट्री मजदूरों ने वेदांता टैक्सो नाम की एम्ब्रॉइडरी (Embroidery) फैक्ट्री में उद्योगपति कल्पेशभाई को उनके पिता समेत तीन लोगों चाकुओ से गोद कर मार डाला।  पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने बताया की दो लोगों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है। घटना के बाद मंत्री विनू मोर्दिया, विधायक कुमार कनानी समेत नेता भी अस्पताल पहुंचे है। बताया जा रहा है कि इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक,सूरत( surat ) में अमरोली इलाके में स्थित अंजनी इंडस्ट्रियल में रविवार सुबह वेदांत टैक्सो नाम की एम्ब्रॉइडरी फैक्ट्री में दो लोगों ने घुसकर फैक्ट्री के मालिक के बेटे समेत 3 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले आरोपी कारीगर हैं। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों हमलावर वारदात वाली जगह से भागते नजर आ रहे हैं।

रविवार सुबह मजदूरों की कारखाने के मालिक कल्पेशभाई से बहस हो रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। कल्पेश को बचाने पिता धनजीभाई और मामा घनश्यामभाई आए तो आरोपियों ने उन पर भी चाकू और डंडे से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी भाग निकले। आसपास के लोगों ने तीनों को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तीनों की जान नहीं बच सकी।

इस घटना को लेकर सूरत( surat ) शहर में हड़कंप मच गया है। अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो रखी है। मंत्री विनुभाई मोर्दिया और विधायक कुमार कनानी समेत कई नेता अस्पताल पहुंचे हुए हैं। वहीं, परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी न होने तक शव लेने से इंकार कर दिया है। सूरत क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों को पकड़ने छापेमारी कर रही हैं।उधर, इस घटना को लेकर सूरत क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की अलग-अलग टीमें जांच में जुट गई हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।

Gujarat | Factory workers allegedly kill owner & 2 others after being sacked from job

Owner of Vedanta Industries under Amroli PS & 2 others killed by his workers who had a dispute with him & were sacked from job a few days ago. 2 accused incl 1 minor held. Probe on: DCP Surat pic.twitter.com/8FS8C9w7X3

— ANI (@ANI) December 25, 2022

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels