Saturday, May 03, 2025

China, COVID-19, Health, INDIA, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : आगरा में फिर लौटा कोरोना, चीन से लौटा कारोबारी व्यक्ति मिला पॉजिटिव. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

China-returned businessman found infected with covid in Agra, setting off panic alarms in the city

China-returned businessman found infected with covid in Agra, setting off panic alarms in the city उत्तर प्रदेश के  (Agra  ) में चीन से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कारोबारी के घर पहुंच गई है। उसके संपर्क में आने वाले लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है। आगरा के शाहगंज क्षेत्र का रहने वाला युवक पेशे से कारोबारी है।सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आरआरटी टीम कोरोना संक्रमित मरीज के घर पहुंच गई है।

 आगरा (Agra  ) में शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले 40 वर्ष का युवक चीन गया था, वह 23 दिसंबर को आगरा लौटा। यहां उन्होंने निजी लैब पर कोरोना की जांच कराई। रविवार को कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर निजी लैब द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। रैपिड रेस्पोंस टीम को युवक के घर भेजा गया है, युवक के संपर्क में आगे लोगों की भी जांच कराई जाएगी।

कोरोना संक्रमित (Coronavirus) व्यक्ति के घर को सील कर दिया गया है और उसके संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच की जा रही है। यह अनिवार्य है कि वायरस के प्रसार को रोकने और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी सावधानियां बरती जाएं। संक्रमित व्यक्ति का चिकित्सों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।

आगरा (Agra  ) के  सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि नए साल पर तमाम लोग विदेश घूमने जाते हैं। कारोबार के सिलसिले में भी विदेश यात्रा पर जाने वालों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों की स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सूची उपलब्ध कराई जाएगी। इन पर सात दिन तक नजर रखी जाएगी, होम आइसोलेट किए जाएंगे। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। वहीं, एसएन सहित निजी लैब की जांच में कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने पर सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू, लखनऊ भेजे जाएंगे।

उधर, कानपुर में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। एक दिन पहले मेरठ में पांच साल के बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। तीन दिन पहले गुजरात के भावनगर में एक कारोबारी भी संक्रमित मिला था।

देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि चीन, जापान सहित 5 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी होगा। यदि इन देशों के किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो इन लोगों को क्वारैंटाइन किया जाएगा।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com