Monday, May 05, 2025

Accident, INDIA, Maharashtra, News, States

Maharashtra: नासिक-शिरडी राजमार्ग पर बस-ट्रक की टक्कर में बस में सवार साईं बाबा के दर्शन करने शिर्डी जा रहे10 श्रृद्धालुओं की मौत, कई घायल, राष्ट्रपति मुर्मू ने दुख जताया

10 Dead, Many Injured After Bus Carrying Pilgrims Collides With Truck On Nashik-Shirdi Highway

10 Dead, Many Injured After Bus Carrying Pilgrims Collides With Truck On Nashik-Shirdi Highway के   (  ) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां नासिक- शिरडी हाईवे( Nashik-Shirdi highway ) पर पथारे के पास एक तेज रफ्तार बस की टक्कर ट्रक से हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि इसमें 10 लोगों की जान चली गई, वहीं 20 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री साईं बाबा के दर्शन करने शिरडी जा रहे थे।इस बस में कुल 50 साईं भक्त सवार थे। ये सभी मुंबई के आस-पास के इलाकों के रहने वाले थे।

  (  ) पुलिस ने बताया कि मरने वालों की संख्या 10 है, जिनमें 6 महिलाएं, 2 पुरूष और 2 बच्चे शामिल हैं। जबकि 20 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक घायलों में से भी कई की हालत बेहद गंभीर है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। घायलों का इलाज सिन्नार के स्थानीय हॉस्पिटल में चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

नासिक पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह 7 के करीब हुआ। सांई बाबा के भक्तों से भरी एक बस ठाणे जिले के अंबरनाथ से शिरडी जा रही थी। इसी दौरान उसकी टक्कर नासिक जिले की सिन्नार तहसील के पथारे गांव के पास ट्रक से हो गई। नासिक-शिरडी राजमार्ग पर हुए इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने नासिक- शिरडी हाईवे( Nashik-Shirdi highway ) हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने और घायलों का मुफ्त इलाज करने की घोषणा की है। सीएम ने अधिकारियों को घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री दादा भुसे ने शुक्रवार नासिक जिले में शुक्रवार को एक निजी बस और ट्रक की भिड़ंत में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। जिला संरक्षक मंत्री भुसे ने सिन्नर के विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल पीड़ितों से मुलाकात की और उनके परिजनों से भी बात की। पीड़ितों से मिलने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए भुसे ने कहा, अंबरनाथ स्थित एक पैकेजिंग कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए शिरडी यात्रा का आयोजन किया था। यात्रा के लिए पंद्रह बसों की व्यवस्था की गई थी।

मंत्री ने कहा, राज्य सरकार घायल पीड़ितों के इलाज का सारा खर्च वहन करेगी। उन्होंने कहा, नासिक-औरंगाबाद राजमार्ग पर हाल ही में हुए हादसे के बाद अधिकारी शहर और जिले में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) की पहचान के लिए काम कर रहे हैं।छह मृतक अंबरनाथ तहसील के मोरीवली गांव के थे।मृतकों में एक दंपति, एक मां-बेटी और एक किशोरी शामिल है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक- शिरडी हाईवे( Nashik-Shirdi highway ) हादसे में लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।.

राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ नासिक शिरडी राजमार्ग पर हुआ सड़क हादसा बेहद परेशान करने वाला है जिसमें महिलाओं एवं बच्चों सहित बेशकीमती जानें गयीं।’’.

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels