वरिष्ठ टीवी पत्रकार और हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) के यूपी ब्यूरो चीफ उमेश पाठक(Umesh Pathak )का निधन हो गया है। उन्होंने शनिवार की सुबह लखनऊ ( Lucknow) स्थित ‘संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ (SGPGI) में अंतिम सांस ली। वह करीब एक हफ्ते से इस अस्पताल में भर्ती थे।
करीब डेढ़ दशक से मीडिया में सक्रिय उमेश पाठक ‘टीवी9’ से पहले लंबे समय तक ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) में भी कार्यरत रहे थे। उमेश पाठक (42 ) (Umesh Pathak )के परिवार में पत्नी और एक बेटा है। उन्होंने बतौर ट्रेनी रिपोर्टर स्टार न्यूज चैनल ज्वाइन किया था।
स्टार न्यूज चैनल बाद में यह एबीपी न्यूज चैनल हो गया और उमेश पाठक वहा बने रहे। को एंकर से एंकर तक की कुर्सी संभालते हुए उन्होंने 14 साल इसी चैनल में कार्य किया। तीन साल पहले उन्होंने यूपी के ब्यूरो चीफ के तौर पर टीवी 9 न्यूज चैनल ज्वॉइन किया था। उमेश ने तेज तर्रार जर्नलिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी। इलेक्ट्रोनिक मीडिया के वो जाने माने चेहरे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, उमेश पाठक (Umesh Pathak )की पार्थिव देह को आज पीजीआई से अयोध्या स्थित पैतृक निवास ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उमेश पाठक के निधन पर तमाम पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।