इलाहाबाद हाईकोर्ट ( Allahabad High Court) की ओर से शनिवार को प्रदेश की जिला न्यायालयों में तैनात एडीजे स्तर के 221 न्यायिक अफसरों का तबादला कर उन्हें नई जगह पर तैनाती दी गई। इसमें कई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्हें पदोन्नति देकर एडीजे बनाया गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ( Allahabad High Court) के महानिबंधक आशीष गर्ग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक न्यायिक अफसरों को अपने नए स्थान पर पदभार ग्रहण करने होंगे।पूरी तबादला सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें –
Judicial Officers Transfer/Appt. Not. No. 19 to 239[21-01-2023] ODT PDF DOC