दिल्ली ।अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के बोर्ड ने पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए 20,000 करोड़ के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (Adani Enterprises FPO) को वापस ले लिया है। कंपनी ने इसके साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। जिन लोगों ने अब तक एफपीओ को सब्सक्राइब किया है, उनके पैसे वापस लौटा दिए जाएंगे। अभूतपूर्व स्थिति और मौजूदा बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी का लक्ष्य एफपीओ आय वापस करके और पूर्ण किए गए लेनदेन को वापस लेकर अपने निवेश समुदाय के हितों की रक्षा करना है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने एक फरवरी को हुई बैठक में एफपीओ पर बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने अंशधारकों के हित में आंशिक चुकता आधार पर एक रुपये अंकित मूल्य के 20000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की पेशकश पर आगे नहीं बढ़ेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी है।
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises ) के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि बोर्ड इस अवसर पर हमारे एफपीओ के लिए आपके समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए सभी निवेशकों को धन्यवाद देता है। एफपीओ के लिए सदस्यता कल सफलतापूर्वक बंद हो गई। पिछले सप्ताह के दौरान स्टॉक में अस्थिरता के बावजूद कंपनी, इसके व्यवसाय और इसके प्रबंधन में आपका विश्वास और विश्वास बेहद आश्वस्त और विनम्र रहा है।
हालाँकि, आज बाजार अभूतपूर्व रहा है, और इस दौरान हमारे शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव आया है। इन असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए कंपनी के बोर्ड ने महसूस किया कि इस मुद्दे पर आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा। निवेशकों का हित सर्वोपरि है और इसलिए उन्हें किसी भी संभावित वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए, बोर्ड ने एफपीओ के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। अदाणी ने आगे कहा कि बाजार में स्थिरता आने के बाद हम अपनी पूंजी बाजार रणनीति की समीक्षा करेंगे।
पूरी तरह सब्सक्राइब होने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ भारत का दूसरा सबसे बड़ा फोलो ऑन ऑफर बन गया है। इससे पहले साल 2015 में कोल इंडिया ने 22,558 करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं, साल 2020 में यस बैंक 15,000 करोड़ रुपये का एफपीओ लेकर आया था। .
Adani Enterprises not to go ahead with FPO of shares worth Rs 20,000 crore, to return proceeds
Read @ANI Story | https://t.co/d9ibxBRJRf#GautamAdani #AdaniEnterprises #AdaniShares #AdaniGroup pic.twitter.com/FJyKIQp8jO
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2023