Sunday, May 04, 2025

Crime, Education, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :लखनऊ में एमबीबीएस छात्रा मृणाल सिंह ने हॉस्टल की 9वीं मंजिल से कूदकर दी जान,लिखा- सॉरी पापा, मैं सही से नहीं पढ़ सकी

MBBS student Mrinal Singh jumps from 9th floor of Lucknow hostel, wrote- Sorry... could not study properly

MBBS student Mrinal Singh jumps from 9th floor of Lucknow hostel, wrote- Sorry... could not study properly   के टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की छात्रा ( )  मृणाल सिंह (23) ने हॉस्टल की  नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है।

एमबीबीएस  की छात्रा (MBBS Student )मृणाल सिंह  ने 9वीं मंजिल से कूद गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक छात्रा ने सुसाइड नोट लिखा है। इसमें एमबीबीएस की पढ़ाई न कर पाने पर अफसोस जाहिर किया गया है। मृणाल के पिता पटना में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। देर रात को लखनऊ पहुंचने की बात कही है। वहीं छात्रा की मां कॉलेज के पास ही किराए के एक मकान में रहती हैं। बेटी की खुदकुशी की सूचना मिलते ही मां बेहोश हो गई। उसकी तबियत बिगड़ गई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। शरीर की लगभग सारी हड्डियां टूट गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस टीम ने मृणाल के कमरे की तलाशी ली। इस दौरान चार लाइन का सुसाइड नोट मिला। इसमें मृणाल ने माता-पिता को संदेश लिखा था कि सॉरी… एमबीबीएस की पढ़ाई सही से नहीं कर सकी। नीचे उसका नाम लिखा था। एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी के मुताबिक, सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा जाएगा। परिजनों ने बताया कि छात्रा काफी दिनों से डिप्रेशन में थी। इलाज भी चल रहा था।

पुलिस  के मुताबिक,  ( ) की  राजधानी  ,( ) के राजपथ इलाके के रहने वाले शिक्षक कौशल किशोर सिंह की बेटी मृणाल टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही थी। वह कॉलेज परिसर में ही बने छात्रावास में रहती थी। छात्राओं के मुताबिक, मृणाल 902 नंबर कमरे में रहती थी।

उसके साथ रहने वाली छात्रा  ने बताया कि मृणाल सुबह 8.45 तक क्लास में थी। इसके बाद छात्रावास गई। कुछ देर बाद सूचना फैली कि मृणाल छात्रावास से नीचे गिर गई है। मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ पड़ी थी। अस्पताल की इमरजेंसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुछ देर में ही कॉलेज प्रशासन व छात्र-छात्राएं पहुंच गए।  पुलिस ने मृणाल के कमरे की तलाशी ली। फिर प्रिंसिपल व वार्डन से पूछताछ की। बालकनी में कुर्सी रखी थी। साक्षी ने बताया कि कुर्सी यहां कभी नहीं रखी जाती थी। पुलिस निष्कर्ष पर पहुंची कि मृणाल ने खुदकुशी के लिए कुर्सी रखी थी। छात्रा का मोबाइल पुलिस ने जांच के लिए रख लिया है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels