महाशिवरात्रि ( Mahashivratri ) के अवसर पर शनिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन उद्योगपति मुकेश अंबानी( Mukesh Ambani) और उनके पुत्र आकाश अंबानी गुजरात के सोमनाथ मंदिर( Somnath Temple ) में दर्शन के लिए पहुंचे। यहां सोमनाथ मंदिर के दर्शन के साथ ही मुकेश अंबानी ने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट को 1.51 करोड़ रुपये का दान भी दिया।
सोमनाथ मंदिर( Somnath Temple ) में दर्शन के दौरान दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया और प्रार्थना की। वहीं, मंदिर के पुजारी ने उन्हें सम्मान के तौर पर चंदन का लेप लगाकर, दुशाला ओढ़ाया। इससे पहले मंदिर पहुंचने पर सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट( Somnath Temple Trust ) के अध्यक्ष पी.के. लाहिड़ी और सचिव योगेंद्रभाई देसाई ने उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि अंवानी परिवार भगवान शिव के प्रति अगाध श्रद्धा रखता है। इतना ही नहीं अंबानी परिवार अपनी परंपराओं से जुड़ा है और सभी हिंदू त्योहारों को उत्साह से मनाता है। आज भी जब पूरा देश महाशिवरात्री के रंग में रंगा था अंबानी परिवार ने भी पूजा अर्चना की और इस पवित्र मौके पर दान किया।
Mukesh Ambani, son Akash visit Somnath Temple on Maha Shivratri
Read @ANI Strory | https://t.co/rZqUe3cIcq#MukeshAmbani #AkashAmbani #Somnath #Mahashivratri pic.twitter.com/3t39D1RsAI
— ANI Digital (@ani_digital) February 18, 2023