Monday, May 05, 2025

Bollywood, News, Religion

काशी में रवीना टंडन ने नाव से देखी गंगा आरती, ट्विटर पर लिखा-इससे अधिक दिव्य और सुंदर कुछ भी नहीं

Raveena Tandon sees Ganga Aarti by boat in Varanasi, tweets – Nothing more divine and beautiful than this

Raveena Tandon sees Ganga Aarti by boat in Varanasi, tweets – Nothing more divine and beautiful than thisमहाशिवरात्रि पर  (   अभिनेत्री रवीना टंडन ( Raveena Tandon )काशी पहुंची। उन्होंने गंगा के बीचो-बीच बोट से दीपदान करते हुए अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अभिनेत्री ने गंगा विहार और संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। शाम को उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली महाआरती को भी दूर से निहारा। फिर, तड़के सुबह 5 बजे बजड़े पर सवार होकर अस्सी पर सुबह-ए-बनारस की आरती और गंगा में सनराइज का दीदार किया। अभिनेत्री ने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- इससे अधिक दिव्य और सुंदर कुछ भी नहीं।

रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) ने घाटों और पुराने भवनों के साथ फोटो खिंचवाई। जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, ‘ मैं बंजारन…’। इसके साथ ही रवीना टंडन ने देर रात संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मंदिर के आस-पास लोग रवीना टंडन का वीडियो बनाते रहे। इसके बाद वह कार में सवार होकर अपने गंतव्य चली गईं।

महाशिवरात्रि पर रवीना टंडन गुपचुप तरीके से वाराणसी में घूमीं। घाटों पर जाकर उन्होंने जमकर फोटोग्राफी की। वहीं, रात के वक्त बोटिंग करते हुए सेल्फियां भी खींचीं। गंगा में आध्यात्मिकता को फील करते हुए रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि काशी… आखिरकार मैंने यहां पर उस शांति का ऐहसास किया, जिसे मैं हमेशा के लिए अपने दिल में सहेज कर रखूंगी।

स्वर्गीय पापा को याद करते हुए रवीना लिखती हैं कि आपके जन्मदिन और महाशिवरात्रि पर, मेरे लिए आपको स्मरण करने का इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। सांझ से भोर तक, हम पूरे टाइम काशी विश्वनाथ और आपके साथ हैं। यहां से आपको अलविदा कह रहीं हूं। आपको हमेशा प्यार ! जय शिव शंकर भोलेनाथ! हर हर महादेव ! हर हर गंगे। रवीना टंडन के पिता रवि टंडन की मौत पिछले साल 11 फरवरी को हुई थी।  इस दौरान रवीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पापा के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें भी डालीं।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.