Tuesday, May 06, 2025

Crime, News, Pakistan, World

Pakistan: पाकिस्तान में होली खेलने से नाराज ड्राइवर ने हिंदू डॉक्टर धरम देव राठी का गला रेतकर मार डाला  

Angry driver kills Hindu doctor Dharam Dev Rathi by slitting throat

Angry driver kills Hindu doctor Dharam Dev Rathi by slitting throat (  ) के हैदराबाद में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक हिंदू डॉक्टर की हत्या कर दी गई। 60 साल के डॉक्टर धरम देव राठी (Dr Dharam Dev Rathi ) स्किन स्पेशलिस्ट थे। उनका कत्ल उनके ड्राइवर हनीफ लेघारी ने ही किया और वो इस वक्त फरार है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मौत से कुछ देर पहले डॉक्टर धरम देव ने अपने दोस्तों के साथ होली सेलिब्रेट की थी। इससे उनका ड्राइवर हनीफ नाराज था और उसने घर लौटने पर डॉक्टर का गला रेतकर हत्या कर दी।

डॉक्टर राठी (Dr Dharam Dev Rathi )पाकिस्तान में हैदराबाद की सिटीजन कॉलोनी में रहते थे। घटना के वक्त उनका रसोइया दिलीप ठाकुर भी घर के किचन में मौजूद था। हालांकि, हनीफ ने डॉक्टर का जब मर्डर किया, तब वो उस कमरे में नहीं था। बाद में वो उस कमरे में पहुंचा और फिर पुलिस को फोन किया।

SSP अमजद शेख ने मीडिया से बातचीत में घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी हनीफ की तलाश की जा रही है। कुक ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर राठी जब होली सेलिब्रेशन के बाद घर लौटे तो हनीफ ने उनसे काफी देर तक बहस की थी।

‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक- राठी की हत्या की असली वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस उनके ड्राइवर हनीफ की तलाश कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही असली वजह पता लग सकेगी। हत्या के बाद कुक दिलीप सदमे में है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हनीफ की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम बना दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉक्टर राठी अपने घर में अकेले रहते थे। उनके पास दो नौकर और एक ड्राइवर था। वो दो साल पहले हेल्थ डिपार्टमेंट में सीनियर पोस्ट से रिटायर हुए थे। उनकी पत्नी और बच्चे अमेरिका में रहते हैं। कुछ दिन बाद राठी भी वहां शिफ्ट होने वाले थे। डॉक्टर राठी (Dr Dharam Dev Rathi )पाकिस्तान के कई हिस्सों में मेडिकल कैम्प लगाकर स्किन पेशेंट का मुफ्त में इलाज भी करते थे। सिंध सरकार ने उन्हें अवॉर्ड भी दिया था।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels