Monday, May 05, 2025

Crime, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :कानपुर में वकील सतीश मिश्रा ने खुद को गोली मार कर ली आत्महत्या

Ghaziabad lawyer Satish Mishra shoots himself at home

 Ghaziabad lawyer Satish Mishra shoots himself at home  (   के   )  जिले के दबौली निवासी अधिवक्ता( Lawyer ) सतीश मिश्रा (48)  ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिवक्ता के परिजनों ने बताया कि बीमारी, पिता के निधन और प्रॉपर्टी विवाद को लेकर तनाव में चल रहे थे। इसी के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। गोविंद नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली निवासी सतीश मिश्रा अधिवक्ता ( Lawyer ) थे। परिवार में पत्नी सपना, बेटा राज, मां कांति व दो अन्य भाई हरीश और सुदीश हैं। मां के मुताबिक, बेटे के दांत में पस पड़ गया था। डॉक्टर ने ऑपरेशन बताया था।

चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर ऑपरेशन नहीं कराया तो कैंसर भी हो सकता है। इसके चलते वह तनाव में चल रहे थे। कुछ समय पहले पिता का निधन हुआ था। इसके बाद भाइयों में बंटवारे को भी लेकर तनाव था।

गुरुवार सुबह बहू मंदिर गई थी। इसी बीच बेटे ने अलमारी में रखी अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर हरीश और सुदीश कमरे में पहुंचे तो शव औंधे मुंह पड़ा था। एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया।

गोविंद नगर थाने की पुलिस और एसीपी बाबूपुरवा संतोष सिंह ने जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। एसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

मृतक अधिवक्ता ( Lawyer ) की मां ने बताया कि होली के अगले दिन भी बेटियों को दूज पर टीका करने आना था। इसके साथ ही परिवार में सभी लोगों का आना-जाना लगा था। सुबह अचानक सुसाइड करने से खुशियां मातम में बदल गईं। सुसाइड की जानकारी मिलते ही परिवार, मोहल्ले और कचहरी से सैकड़ों लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels