राजस्थान ( Rajasthan ) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं,ऐसे मेंआम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी चुनावी तैयारी का आगाज कर दिया है। सोमवार को आप ने जयपुर ( Jaipur ) में सांगानेरी गेट से अजमेरी गेट तक तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में आप संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा के बाद अजमेरी गेट पर हुई जनसभा मेंअरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा- मैंने सुना है। वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत की अच्छी दोस्ती है। गहलोत पर आंच आती है तो वसुंधरा ने पूरी पार्टी उनके लिए खड़ी कर दी। ऐसे ही जब बीजेपी राजे पर करवाई कर रही थी तो गहलोत ने कांग्रेस उनके लिए खड़ी कर दी।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से आज तक राजस्थान में 48 साल कांग्रेस और 18 साल बीजेपी ने राज किया है। अब बीजेपी-कांग्रेस यह नहीं कह सकती कि हमें मौका नहीं दिया। राजस्थान का हाल बेहाल है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं,पेपर लीक हो रहे हैं। शहीदों की वीरांगनाओं को बेइज्जत किया जा रहा है। साल 1993 से अब तक बीजेपी और कांग्रेस को आपने बारी-बारी मौका दिया और बारी-बारी से दोनों ने राजस्थान को लूटा है।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा- कांग्रेस-बीजेपी दोनों में सेटिंग है। चुनाव में एक-दूसरे पर घोटालों के आरोप लगाते हैं। चुनाव बाद एक आदमी पर भी करवाई नहीं करते हैं। हमारी सेटिंग जनता से है। हम दोनों मोसेरे भाइयों के घोटालों की पोल खोलेंगे।
मनीष सिसोदिया को इसलिए जेल भेजा, क्योंकि वह गरीबों के बच्चों को फ्री में पढ़ा रहे हैं। जो काम हमने दिल्ली में किया वो काम अब पंजाब में हो रहा है। एक साल में 27000 सरकारी नौकरी दी। संविदाकर्मियों को नियमित कर दिया। क्या आप चाहते हैं राजस्थान में ऐसा होना चाहिए।
सभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ( Bhagwant Mann ) ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सफाई के लिए भगवान ने झाड़ू भेजी है। राजस्थान की जनता भी झाड़ू चलाने के लिए तैयार में बैठी है। अब राजस्थान में तीसरा विकल्प आ गया है।
उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी बनी थी तो कांग्रेस-बीजेपी वाले केजरीवाल को गाली देते थे। कहते थे की चुनकर आओ। अब हम चुनकर आए है तो कांग्रेस-बीजेपी सड़कों पर आ गई है।
मान ने कहा कि किस्मत बदलनी है तो ईवीएम में बटन बदलो। वहीं, आपके बच्चों की किस्मत को बदलने का काम करेगा। डबल इंजन से डबल करप्शन हो रहा है। इसलिए रोक दो डबल इंजन काे। हर घर में झाड़ू और केजरीवाल की बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये लोग शहीदों के कफन बेचकर खा गए।
राजस्थान में भी जनता अब स्कूल-अस्पताल और काम की राजनीति माँग रही है। जयपुर की जनता के साथ तिरंगा यात्रा। LIVE https://t.co/wPURyY0Q77
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2023