Saturday, May 03, 2025

Nepal, News, World

Nepal:नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल”प्रचंड” की सरकार ने संसद में विश्वास मत किया हासिल,172 वोट मिले सत्तारूढ़ गठबंधन को

Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’नेपाल (  )के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ”प्रचंड”( Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’ ) की सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है, उन्होंने सोमवार को संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया। सदन में उपस्थित कुल 262 सदस्यों में से नेपाल के पीएम के समर्थन में 172 वोट पड़े। 89 ने उनके विरोध में वोट किया और एक ने मतदान में भाग नहीं लिया।

नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (एमाले) और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (राप्रपा) के सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद दहल को बहुमत साबित करना पड़ा। दहल के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार को नेपाली कांग्रेस, माओवादी केंद्र, एकीकृत समाजवादी सहित 10 राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है।
इससे पहले नेपाली कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ”प्रचंड”( Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’ ) को विश्वास मत देने के लिए प्रतिनिधि सभा के सदस्यों के लिए व्हिप जारी किया था। कांग्रेस संसदीय दल के रविवार को हुए फैसले के मुताबिक, सांसदों को प्रधानमंत्री दहल के पक्ष में विश्वास मत देने और सरकार में भाग लेने के लिए व्हिप जारी किया गया। कांग्रेस के मुख्य सचेतक रमेश लेखक ने बताया कि नेपाल के संविधान के अनुसार, नेपाली कांग्रेस ने सरकार के समर्थन में प्रधानमंत्री के पक्ष में है।

राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (रास्वपा) ने दहल को विश्वास समर्थन देने का फैसला लिया। वहीं, लोकतांत्रिक सामाजवादी पार्टी ने भी प्रधानमंत्री दहल”प्रचंड”( Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’ ) को विश्वास मत देने का फैसला किया। संसदीय दल की बैठक में विश्वास मत के समर्थन का निर्णय हुआ।

Nepal PM Pushpa Kamal Dahal gets vote of confidence. Out of 262 present, 172 voted in support, 89 against and 1 abstained. pic.twitter.com/1yeVkUbnFf

— ANI (@ANI) March 20, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels