Sunday, May 04, 2025

News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :उत्तर प्रदेश पीसीएस-2022 चयन परिणाम जारी ,टॉप टेन में 8 महिलाएं, आगरा की दिव्या सिकरवार ने किया टॉप

UPPCS 2022 final result out, eight women in top 10, Agra's Divya Sikarwar became topper

UPPCS 2022 final result out, eight women in top 10, Agra's Divya Sikarwar became topper ()  की पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। टॉप टेन अभ्‍यर्थियों में 8 महिलाएं हैं। इस बार की टॉपर भी महिला हैं। पीसीएस में टॉप-10 में आगरा की दो बेटियों ने जगह बनाई है। वहीं शीर्ष स्थान पर   (Agra ) की दिव्या सिकरवार ( Divya Sikarwar) हैं। वहीं लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने पीसीएस परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है,बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने पीसीएस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है।

उत्तरांचल की आकांक्षा गुप्ता ने पीसीएस परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त कर लिया है,अम्बेडकरनगर के कुमार गौरव ने पीसीएस परीक्षा में पांचवा स्थान हासिल किया है।लखनऊ की सल्तनत परवीन ने पीसीएस परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त किया है।मध्य प्रदेश की मोहसिना बानो ने पीसीएस परीक्षा में सातवां स्थान हासिल किया है। UPPCS 2022 final result out, eight women in top 10, Agra's Divya Sikarwar became topper 1प्रयागराज की पराजकता त्रिपाठी ने पीसीएस परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त किया है।आगरा की एश्वर्या दुबे ने पीसीएस परीक्षा में नौंवा स्थान हासिल किया है,गोंडा के संदीप कुमार तिवारी ने पीसीएस परीक्षा में दसवा स्थान प्राप्त किया है । की पीसीएस मुख्य परीक्षा में कुल 5311 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिनमें से 1070 उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स परीक्षा पास की थी और वे साक्षात्कार के दौर में शामिल हुए थे। कुल 334 युवाओं ने सफलता प्राप्त करके अपने जिले का और अपने परिवार का गौरव बढ़ाया। शेष 30 अभ्यर्थी अन्य राज्यों से ताल्लुक रखते हैं।

दिव्या सिकरवार ( Divya Sikarwar) आगरा की एत्मादपुर तहसील के गांव रामी गढ़ी की रहने वाली हैं। उनके चयन की खबर मिलने के बाद परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है।

दिव्‍या ( Divya Sikarwar) ने बताया कि उन्‍होंने अपनी पूरी पढ़ाई आगरा में ही रहकर की है। वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को और अपने सर को देती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्‍होंने इस कठिन परीक्षा की तैयारी घर पर ही रहरकर ऑनलाइन कोचिंग के जरिए की। उन्‍होंने प्री, मेन और इंटरव्‍यू तक की तैयारी ऑनलाइन ही की। दिव्‍या 2020 से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं।

जब उनसे पूछा गया कि क्‍या उन्‍हें अंदाजा था कि वह टॉप कर जाएंगी। इस पर उन्‍होंने कहा, यह तो पता नहीं था लेकिन यह जरूर तय था  कि इस बार अच्‍छी रैंक आएगी। दिव्‍या ने पिछले साल भी परीक्षा दी थी लेकिन दो नंबर से वह चुने जाने से रह गईं।

सिविल सेवाओं और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली लड़कियों को कामयाबी का सूत्र बताते हुए दिव्‍या ने कहा, जो लडकियां तैयारी कर रही हैं उन्‍हें अपने लक्ष्‍य पर फोकस करना चाहिए। जो भी संसाधन हमारे पास हैं उन सभी को अच्‍छी तरह से इस्‍तेमाल करना चाहिए। अपने लक्ष्‍य पर फोकस करें आपको एकदिन जरूर सफलता मिलेगी।

यूपीपीएससी के पीसीएस 2022 के परिणामों के जारी होने के बाद    ने सफल अभ्यर्थियों के साथ ही यूपीपीएससी को रिकॉर्ड 10 माह में परिणाम जारी करने और यूपी की बेटियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपीपीएससी द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई। इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व नए उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर है।

यूपीपीएससी के प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ ने कहा कि चयन प्रक्रिया गुणधर्मिता, शुचिता, पारदर्शिता और समयबद्धता से पूर्ण कर 10 महीने में इसका परिणाम घोषित किया है। यह एक कीर्तिमान है और पहली बार यूपीपीएससी ने यूपीएससी के प्रतिमान को लांघकर उपलब्धि हासिल की है। यूपी से सबसे ज्यादा 40 अभ्यर्थी लखनऊ से सफल हुए हैं, जबकि प्रयागराज से 29 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। कानपुर शहर से भी 15 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। कुल 67 जिलों से अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

UPPSC द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई!

इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व ‘नए उत्तर प्रदेश’ की नई तस्वीर है।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 7, 2023

https://platform.twitter.com/widgets.js

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com