Sunday, May 04, 2025

Crime, Delhi, News

Delhi : दिल्ली पुलिस पीसीआर वैन के हेड कॉन्स्टेबल इमरान मोहम्मद ने खुद को मारी गोली, मौत

Delhi Police cop Imran Mohammed shoots himself dead in Civil Lines area
Delhi Police cop Imran Mohammed shoots himself dead in Civil Lines areaदिल्ली के थाना सिविल लाइंस में एक   )  पीसीआर वैन के इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल इमरान मोहम्मद( HC Imran Mohammed )  ने अपने सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली है। उन्हें तुरंत बारा हिंदू राव अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना चंदगी राम अखाड़ा के बेला रोड पर सुबह करीब छह बजे हुई।
दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के मुताबिक, आज सुबह लगभग 6:25 बजे थाना सिविल लाइंस में पीसीआर को फोन आया कि थाना सिविल लाइंस में एक पीसीआर वैन के प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल इमरान मोहम्मद ने अपने सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली है। उन्हें तुरंत बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 जब दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) पीसीआर चालक और उसके सहयोगी कांस्टेबल अतुल भाटी शौच के लिए गए तो हेड कॉन्स्टेबल इमरान मोहम्मद ने खुद को गोली मार ली। जिला अपराध टीम को घटना का निरीक्षण करने के लिए बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि शनिवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब इस घटना के बारे में जानकारी मिली।आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के  हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मद यूपी निवासी हैं और वह लंबे समय से तनाव में थे। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
Delhi Police head constable shoots himself dead inside PCR van in Civil Lines area

— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2023

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels