Monday, May 05, 2025

Assembly Elections 2023, Karnataka, News, PM Narendra Modi

Karnataka Election: पीएम मोदी ने शिवमोगा की रैली में पूछा-‘क्या 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली कांग्रेस कर्नाटक के नौजवानों का भविष्य बना सकती है?

Can the Congress, which takes 85% commission, create the future of the youth of Karnataka, asks PM Modi in Shivamogga

 ( ) के )  में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि ‘डरी हुई’ पार्टी कर्नाटक चुनाव में प्रचार के लिए जब उनका झूठ काम नहीं आया, तो जो लोग प्रचार में हिस्सा नहीं ले रहे थे, उन्हें यहां लाया जा रहा है। कांग्रेस ने हार की जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालनी शुरू कर दी है।

पीएम मोदी ने आज शिवमोगा ( Shivamogga) की  रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या कर्नाटक का विकास ऐसी कांग्रेस पार्टी कर सकती है, जिसका लक्ष्य भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण हो? उन्‍होंने कहा कि क्या 85% कमीशन खाने वाली कांग्रेस कर्नाटक के नौजवानों का भविष्य बना सकती है?

झूठ के मुद्दे पर कांग्रेस पर बरसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए एक इकोसिस्टम बनाया है, वो पिछले काफी समय से कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था। इस गुब्बारे पर एक से बढ़कर एक झूठी बातें लिखी हुईं थी लेकिन कर्नाटक की जनता सब जानती है।कांग्रेस द्वारा गुब्बारे को फुलाए जाने के प्रयासों के बावजूद, कर्नाटक के लोग धोखे से अवगत हैं और अंततः खुद गुब्बारा फोड़ कर इसे अस्वीकार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज मेरे रोड शो के दौरान, बेंगलुरु ने अपार प्रेम और विश्वास दिखाया है, और इसने मेरे दिल को छू लिया. मैं कर्नाटक का हमेशा ऋणी रहूंगा। ’उन्होंने कहा, ‘शिवमोगा की इस धरती से मैं पूरे कर्नाटक को विश्वास दिलाना चाहता हूं, असली गारंटी देना चाहता हूं कि आपने मुझे जो प्यार दिया है, आपने मुझे जो आशीर्वाद दिया है…मैं कर्नाटक का विकास करके आपको ब्याज समेत लौटाऊंगा। ’

प्रधानमंत्री ने शिवमोगा ( Shivamogga) में  कांग्रेस पर सफेद झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने अगले पांच सालों में 10 लाख नौकरियां निजी सेक्टर में देने का वादा किया है जो कि सफेद झूठ है। भाजपा सरकार ने कर्नाटक में  निवेश बढ़ाने के लिए जो कदम उठाए हैं, उन्हें कांग्रेस खत्म करना चाहती है। आस्था के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा कि भाजपा पुरातन संस्कृति, विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है लेकिन कांग्रेस इसमें भी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। कांग्रेस ने हमारी आस्था, आध्यात्म के हर प्रतीक को या तो बेहाल छोड़ा या विवादों में रहने दिया।’

PM Modi in Shivamogga प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर अपने शासन के दौरान लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तीकरण की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूलों में लड़कियों के लिए अलग शौचालय की कमी के कारण कई स्कूल छोड़ देती हैं, लेकिन भाजपा ने बेटियों के साथ हो रहे इस अन्याय को दूर करने के लिए एक अभियान चलाया है। . उन्होंने दावा किया कि सरकार ने तीनों सेवाओं में महिलाओं और महिलाओं की भर्ती के लिए सैनिक स्कूल भी खोले हैं। पीएम मोदी ने एक उदाहरण के रूप में अक्का महादेवी का हवाला देते हुए 21 वीं सदी में भारत का नेतृत्व करने के लिए महिलाओं की शक्ति में विश्वास व्यक्त किया।

कांग्रेस, भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। इस पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘क्या 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली कांग्रेस कर्नाटक के नौजवानों का भविष्य बना सकती है? उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के आरोप लगाए।’  बीजेपी सरकार हमारी पुरातन संस्कृति को, विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी से जुटी है। लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने इसमें भी तुष्टिकरण की ही राजनीति की। कांग्रेस ने हमारी आस्था, आध्यात्म के हर प्रतीक को या तो बेहाल छोड़ा या फिर उनको विवादों में रहने दिया।

सरकार की उपलब्धियों का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ये बीजेपी की सरकार है जिसके तहत पिछले 9 सालों में हर हफ्ते एक यूनिवर्सिटी बनाई गई है. ये वही भाजपा सरकार है जिसके शासन में पिछले 9 सालों में देश में 300 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। यह भाजपा ही है जिसने देश के युवाओं को कदम-कदम पर अपने कागजात को प्रमाणित करने की परेशानी से मुक्त किया। यह बीजेपी ही है जिसने ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए साक्षात्कार की परंपरा को खत्म किया।

कर्नाटक को रिवर्स गियर में डालने के लिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में निवेश बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों को खत्म करना चाहती है। जब निवेशक पड़ोसी राज्यों में जाएंगे, तो कर्नाटक के युवाओं, कर्नाटक के श्रमिकों को बहुत नुकसान होगा।” उन्होंने ऑटोमोबाइल पार्ट्स हब के रूप में शिवमोगा ( Shivamogga) के महत्व पर प्रकाश डाला और उल्लेख किया कि भारत विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बन गया है। पीएम मोदी ने कथित तौर पर राज्य में निवेश प्रोत्साहन के खिलाफ काम करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की, जबकि भाजपा “मेड इन इंडिया” पहल को बढ़ावा दे रही थी।

Always a delight to be in Shivamogga! Addressing a huge @BJP4Karnataka rally. Do watch. https://t.co/UgJdFE50rj

— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2023

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels