Monday, May 05, 2025

City Beats, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : आगरा के पत्रकार हेमेंद्र चतुर्वेदी,डॉ.अनिल दीक्षित को मिला “देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार”

Agra journalists Hemendra Chaturvedi, Dr. Anil Dixit given Devarshi Narada Journalism Award by Vishwa Samvad Kendra.

 (  के  (Agra ) जिले  में बुधवार को विश्व संवाद केंद्र, आगरा विभाग के तत्वावधान में खंदारी स्थित सेठ पदमचंद जैन संस्थान में देवर्षि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में (Agra ) प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार हेमेंद्र चतुर्वेदी एवं डाॅ. अनिल दीक्षित, इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया के क्षेत्र में निर्दोष शर्मा, ग्रामीण पत्रकारिता में राजेंद्र शुक्ला और छाया पत्रकार मनीष शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए वर्ष 2022-23 का देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डाॅ. सरवन बघेल ने कहा कि नारद जी की पत्रकारिता ने हमेशा सज्जन शक्ति की रक्षा और राष्ट्रविरोधियों का दमन किया। अखिल ब्रह्मांड के प्रथम पत्रकार माने जाने वाले देवर्षि नारद के जीवन चरित्र को हमें अपने मन में उतार कर स्वयं का चिंतन करना होगा। चिंतन के अभाव में ही समाजिक समरसता खत्म हो रही हैं एवं दूरियां बढ़ रही है। डाॅ. सरवन बघेल ने कहा कि प्रिंट मीडिया चिरस्थाई है। समाज में समरसता एवं चिंतन का बोध कराना पत्रकारों की भी जिम्मेंदारी है और आज का दौर सकारात्मक पत्रकारिता का है। डाॅ. सरवन बघेल ने कहा कि केरला स्टोरी मूवी में युवाओं का समाज से भटकाव दिखाया गया है, इसे रोकना होगा एवं स्वयं का चिंतन करना होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा (Agra ) के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं मीडिया के अन्य प्लेटफार्म तुरंत समाज को जानकारी देते हैं। कोरोना काल में मीडिया सूचना के आदान-प्रदान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ऐसे प्लेटफार्म का उपयोग समाज के उत्थान में योगदान के लिए होना चाहिए। इसके लिए देवर्षि नारद के चरित्र एवं कार्यों का मनन करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक हिन्दुस्तान के आगरा (Agra ) /अलीगढ़ संस्करण के संपादक मनोज कुमार ने कहा कि संचार माध्यमों में प्रिंट मीडिया ही सबसे विश्वसनीय स्रोत है और इसकी साख हमेशा बनी रहेगी। सोशल मीडिया के दौर में सूचनाओं का आदान-प्रदान बढ़ा है। साथ ही चुनौनियां भी बढ़ी हैं। मनोज पमार ने कहा कि पत्रकारिता का पेशा संघर्ष का पेशा है, इसका अनुभव पत्रकार ही करता है। उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद हम पत्रकारों के विचारों के संवाहक के रूप में ही हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डाॅ.हितेश लवानिया ने देव ऋषि नारद को नमन करते हुए पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में प्रांत के सह प्रचार प्रमुख कीर्ति जी, विभाग प्रचारक आनंद जी, प्रांत व्यवस्था प्रमुख दिलीप गोयल, विभाग सह संघचालक विजय गोयल, विभाग सह कार्यवाह सुनील दीक्षित, संस्थान के निदेशक ब्रजेश रावत, केसर सिंह, रजत सिंघल, उद्यमी कुलदीप ठाकुर, आदेश तिवारी, हिमांशु ठाकुर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल सिंघल ने किया। विनीत शर्मा ने भूमिका रखी और धन्यवाद राजीव शर्मा ने दिया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक व विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी ने किया।

 

Deepak Sharma

Deepak Sharma has worked at Hindi Daily Spasht Awaz and Hindi Daily Aaj. He currently works as a news reporter with Vijayupadhyay.com