Sunday, May 04, 2025

Crime, Education, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :अयोध्या के सनबीम स्कूल में 10वीं की छात्रा की छत से ग‍िरकर मौत,प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मुकदमा दर्ज

Sunbeam school manager and 2 others charged with gangrape and murder after class 10 student falls to death from the roof in Ayodhya

Sunbeam school manager and 2 others charged with gangrape and murder after class 10 student falls to death from the roof in Ayodhya ( ) शहर के प्रतिष्ठित सनबीम स्कूल( Sunbeam school) की छत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर कक्षा 10 की छात्रा की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने छात्रा के बाबा की तहरीर पर स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव, प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया व स्पोर्ट्स टीचर अभिषेक कनौजिया के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, साक्ष्य मिटाने, पॉक्सो व हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा की शुक्रवार को तीसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी

मामले में गेम टीचर अभिषेक कनौजिया को कैंट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया गया जिसकी वीडियोग्राफी की जा रही है। हिरासत में लिए गए शिक्षक से पूछताछ की जा रही है।

अयोध्या (Ayodhya ) पुलिस के अनुसार, मामले में सनबीम स्कूल( Sunbeam school) के  प्रधानाचार्य ने परिजनों व मीडिया को गुमराह किया था और कहा था कि मौत झूले से गिरने से हुई है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है। जिस जगह पर छात्रा गिरी थी। उस जगह खून के निशान भी मिटाए गए थे। ग्रीष्मावकाश के चलते विद्यालय बंद था। परिजनों का कहना है कि प्रधानाचार्य ने शुक्रवार को उसे विद्यालय में बुलाया था। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि स्कूल में खून या अन्य निशान नहीं मिले हैं।

मामले में सनबीम स्कूल( Sunbeam school)  प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। पूरे मामले की गहनता जांच की जा रही है।परिजनों के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे छात्रा कैंट क्षेत्र में अयोध्या-रायबरेली रोड स्थित सनबीम स्कूल गई थी। आधे घंटे बाद वह स्कूल परिसर के दाहिने तरफ गंभीर हालत में पड़ी मिली।

छात्रा के सिर व पैर में गंभीर चोट लगी थी। छानबीन में पता चला कि स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में छात्रा के तीसरी मंजिल से गिरने का वाकया कैद हुआ है।

सीसीटीवी फटेज में जहां छात्रा गिरती हुई दिखाई दे रही है, वहां खून के किसी तरह के निशान थे। जबकि वह गिरने के बाद जिस तरह घायल हुई व उसके शरीर में महज तीन मिलीग्राम खून बचा था। ऐसे में घटनास्थल पर खून के निशान न मिलना, कुछ और ही इशारा करता है। वहीं घटनास्थल के पास नाली में पानी दिख रहा, ऐसे में संभावना जताई रही कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कहीं खून के निशान को मिटा तो नहीं दिया। वहीं हादसे के बाद स्कूल के कई कैमरे व फुटेज भी गायब होने की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल बहुत सी परिस्थितियां ऐसी है जो स्कूल प्रबंधन को शक के घेरे में डाल रही है।

मृतका के पिता ने बताया कि सुबह उन्हें प्रयागराज जाना था। बिटिया ने कहा कि उसे स्कूल की पत्रिका में अपनी कविता छपवानी थी। इसके लिए प्रिंसिपल मैम ने स्कूल बुलाया है। उन्होंने परिचित के माध्यम से छात्रा को सुबह करीब 8:50 बजे स्कूल भेज दिया। इसके बाद वह प्रयागराज के लिए निकल गए। रास्ते में सुबह करीब 10:10 पर उनके पास फोन आया कि छात्रा झूले से गिकर घायल हो गई, तब वह प्रतापगढ़ से ही वापस लौट आए। करीब 12:30 बजे अस्पताल जाकर देखा तो वह बेहोश थी।

पिता ने तहरीर में स्कूल प्रबंधक बृजेश यादव और अभिषेक कन्नौजिया पर रेप का आरोप लगाया है। प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया पर भी साजिश के आरोप हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप, साक्ष्य मिटाना, पॉक्सो एक्ट, हत्या का मुकदमा कैंट थाने में दर्ज किया है। IPC की धारा 376 D, 302, 120B,201 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। गेम टीचर अभिषेक कन्नौजिया को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels