पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर ( Manipur ) में 3 मई को शुरू हुई हिंसा अब तक नहीं थमी है। मैतेई गांव फोउबक्चाओ ईखाई में दो समुदायों के बीच हुई गोलीबारी में एक नाबालिग की मौत हो गई। नाबालिग राहत शिविर में रहने वाली अपनी मां से मिलने जा रहा था।
मणिपुर पुलिस की तरफ से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में स्थिति सामान्य रही है। केवल कुछ इलाकों में फायरिंग की छिटपुट घटनाएं हुई हैं। दरअसल, तीन मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है और 3,000 से अधिक घायल हुए हैं। हालात को काबू करने और राज्य में सामान्य स्थिति वापस लाने के लिए मणिपुर पुलिस के अलावा लगभग 40,000 केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।