उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद ( Firozabad ) ज़िले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमे कार और आटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं, वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना फिरोजाबाद ( Firozabad ) ज़िले में शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एटा-शिकोहाबाद मार्ग की है। यहां मां अंजनी स्कूल के समीप जसराना की तरफ से आ रही कार और ऑटो की भिड़ंत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ऑटो में बेठी सवारियां उछलकर दूर सड़क पर गिरीं।
लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को फिरोजाबाद ( Firozabad )संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। यहां हालत नाजुक होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। यहां चालक अजय कुमार (16), महिला रिंकी (35) और एक युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।