Sunday, May 04, 2025

News, Uttar Pradesh

नोएडा में दिनभर रहे गृहमंत्री अमित शाह,सरकारी कार्यक्रमों के बाद सांसद डॉ. महेश शर्मा के आवास पहुँच किया विमर्श

Home Minister Amit Shah spent the whole day in Noida, reached the residence of MP Dr. Mahesh Sharma after Official programs.

Home Minister Amit Shah spent the whole day in Noida, reached the residence of MP Dr. Mahesh Sharma after Official programs. उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में   ( ) का आज यानी शुक्रवार को दौरा हुआ। आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। इस दौरान गृह मंत्री ग्रेटर नोएडा के सुतियाना गांव स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में पौधरोपण अभियान में 4 करोड़वां पौधा रोपण किया। आठ अलग अलग परिसर में 15 नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया गया। महेश शर्मा के आवास पर करीब एक घंटे से अधिक रुकने के बाद वह दिल्ली के लिए प्रस्थान हुए।

इसके बाद अमित शाह (Amit Shah)नोएडा के सेक्टर-1 स्थित कृभको भवन पहुंचे। कृभको भवन तक केंद्रीय गृह मंत्री का सरकारी दौरा था। जिसके बाद वह गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा के नोएडा के सेक्टर-15ए स्थित आवास निजी दौरे पर दोपहर करीब 2 बजे लंच पर पहुंचे। जहां अमित शाह का शर्मा परिवार ने जोरदार स्वागत किया। सांसद महेश शर्मा ने गृह मंत्री को भगवान राम सीता लक्ष्मण की मूर्ति भेंट की। डॉ. महेश शर्मा के आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री ने दोपहर का भोजन किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। सांसद प्रतिनिधि संजय बाली भी मौजूद रहे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर, नोएडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक और पार्टी नेता पंकज सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर, खुर्जा की विधायक मीनाक्षी सिंह, बुलंदशहर के विधायक प्रदीप चौधरी, गौतमबुद्ध नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, बुलंदशहर की जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, भाजपा के नोएडा के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय भाटी, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, सिकंदराबाद लक्ष्मीराज सिंह और प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह भी घर पर मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)और गौतमबुद्ध नगर के लोकसभा सांसद डॉ. महेश शर्मा की ये मुलाकात काफी अहम बताई जा रही है। इस मुलाकात के दौरान जेवर हवाई अड्डे समेत लोकसभा क्षेत्र के कई विकास कार्यों को लेकर अहम चर्चा हुई। पार्टी के एक नेता के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सांसद डा. महेश शर्मा के आवास पर आगमन के दौरान जेवर क्षेत्र से भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह नदारद दिखे।

आज गौतमबुद्धनगर से मा० सांसद डॉ० महेश शर्मा जी के निवास पर मेरे एवं करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत व केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। pic.twitter.com/4e9nnTpEeF

— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) August 18, 2023

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.