Sunday, May 04, 2025

INDIA, Law, News

Bihar: ‘दो वोट के लिए दो लोगों की हत्या केस’ में आरजेडी के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह दोषी करार,सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट का पलटा फैसला

 Supreme Court awards life imprisonment to former RJD MP Prabhunath Singh in 1995 double-murder

 Supreme Court finds ex-RJD MP Prabhunath Singh guilty in 1995 double murder caseराष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह( Prabhunath Singh )को  (  )  से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने साल 1995 के मशरख डबल मर्डर केस में उन्हें दोषी करार दिया है। वोट नहीं देने पर दो लोगों की हत्या की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में 1 सितंबर को प्रभुनाथ सिंह की सजा पर बहस होगी।

इस दिन प्रभुनाथ सिंह ( Prabhunath Singh )को कोर्ट में पेश करने का निर्देश भी बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को दिया है। प्रभुनाथ सिंह दूसरे मर्डर केस में जेल में ही सजा काट रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में प्रभुनाथ सिंह ( Prabhunath Singh )के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने की बात कही है। जस्टिस संजय किशन कौल और विक्रम नाथ की बेंच ने यह फैसला सुनाया है। प्रभुनाथ सिंह को इस मामले में पटना की एक कोर्ट ने साल 2008 में बरी कर दिया था। बाद में साल 2012 में पटना हाईकोर्ट ने भी इस फैसले को सही ठहराया था। पीड़ित के भाई ने इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

साल 1995 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान छपरा के मशरख में 18 साल के राजेंद्र राय और 47 साल के दरोगा राय की पोलिंग बूथ के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोप था कि दोनों ने ही प्रभुनाथ सिंह के कहे अनुसार वोट नहीं दिया था।

बता दें कि यह वही चुनाव था जिसमें अशोक सिंह ने प्रभुनाथ सिंह को हराया था। इसके बाद प्रभुनाथ सिंह ने 90 दिनों के अंदर अशोक सिंह की हत्या करने की धमकी दी थी। 3 जुलाई, 1995 के दिन अशोक सिंह की हत्या हो गई। यह उनके विधायक बनने का 90वें दिन था।प्रभुनाथ सिंह फिलहाल अशोक सिंह हत्याकांड में झारखंड के हजारीबाग केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

प्रभुनाथ सिंह( Prabhunath Singh ) साल 1985 में पहली बार मशरख से निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक बने थे। 1990 में लालू प्रसाद की पार्टी से विधायक बने। 1998, 1999, 2004 व 2013 में महाराजगंज से लोकसभा का चुनाव जीते। 1995 में विधायक अशोक सिंह की हत्या के बाद हुए उपचुनाव में अशोक के भाई तारकेश्वर सिंह जीते।

प्रभुनाथ सिंह ( Prabhunath Singh )पर एक चुनाव प्रचार में तत्कालीन डीएम कुंदन कुमार को धमकी देने का आरोप लगा था। उन्होंने डीएम को कफन खरीदने की बात कही थी। पुलिस ने प्रभुनाथ सिंह पर दो मामले दर्ज किए थे। बाद में प्रभुनाथ ने इसे नकारते हुए अपनी सफाई दी थी।

प्रभुनाथ सिंह की सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के साथ भी रंजिश रही है। दोनों के समर्थकों के बीच कई बार झड़पें भी हो चुकी हैं। इसे लेकर अक्सर इलाके में तनाव की स्थिति रहती थी।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels