Thursday, October 10, 2024

Accident, Kerala, News

Kerala : वायनाड में खाई में गिरी जीप,नौ लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

Nine killed as jeep falls into gorge in Kerala's Wayanad

Nine killed as jeep falls into gorge in Kerala's Wayanadकेरल वायनाड ( Wayanad )जिले में शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। यहां एक जीप के खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जीप में ज्यादातर महिलाएं थीं। हादसे को लेकर सीएमओ ने एक बयान में जारी किया है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन  ने घायलों के इलाज सहित सभी उपायों के समन्वय और अन्य आवश्यक चीजों का ध्यान रखने के निर्देश दिए।जीप एक प्राइवेट चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं को लेकर मक्कीमला लौट रही थी।

वायनाड( Wayanad )पुलिस के मुताबिक ये हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वलाड-मननथावडी रोड पर हुआ। जीप में कम से कम 12 लोग सवार थे। वहीं, एक स्थानीय निवासी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त जीप एक निजी चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं को लेकर मक्कीमाला लौट रही थी।

घटना के बाद आनन-फानन में पीड़ितों को मननथावाडी के एक अस्पताल ले जाया गया। वहीं, घायलों में कम से कम दो लोगों की हालत गंभीर है। इस बीच, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोझिकोड में मौजूद वन मंत्री ए के ससींद्रन को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है।
#WATCH | Kerala | Nine people died, two injured after their jeep fell into a gorge near Thalapuzha in Wayanad district today. https://t.co/GRMc76Gv6M pic.twitter.com/V14Kuv1aja

— ANI (@ANI) August 25, 2023

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels