Monday, May 05, 2025

INDIA, News, PM Narendra Modi, World

ASEAN -India Summit : इंडोनेशिया में आसियान-भारत सम्मेलन में बोले प्रधानमत्री मोदी – 21वीं सदी एशिया की सदी है, वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर हमारा मंत्र

21st century belongs to Asia, says PM Modi at ASEAN-India Summit in Jakarta

  ( ) आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN-India Summit  ) में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया ( Indonesia ) की राजधानी जकार्ता गए हुए हैं। जहां पर पीएम मोदी ने कहा, वैश्विक विकास में आसियान क्षेत्र की अहम भूमिका है। वसुधैव कुटुंबकम ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ यही भावना भारत की जी-20 अध्यक्षता की थीम है। 21वीं सदी एशिया की सदी है। मुझे विश्वास है कि आज हमारी बातचीत से भारत और आसियान क्षेत्र के भावी भविष्य को और सुदृढ़ बनाने के लिए नए संकल्प लिए जाएंगे।

आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN-India Summit  ) को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है। भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में भी आसियान क्षेत्र का प्रमुख स्थान है। वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी हर क्षेत्र में हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है। आसियान शिखर और इंडोनेशिया को लेकर पीएम मोदी ने कहा, हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का मैं अभिनंदन करता हूं। आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।

ASEAN-India Summitप्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत-आसियान(ASEAN  ) सहयोग को सशक्‍त करने के लिए 12-सूत्रीय प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। इसमें सम्‍पर्क सुविधा, डिजिटल परिवर्तन, व्यापार और आर्थिक जुड़ाव, समकालीन चुनौतियों का समाधान, लोगों के बीच आपसी सम्‍पर्क तथा रणनीतिक जुड़ाव को गहरा करना शामिल है। श्री मोदी ने दक्षिण-पूर्व, एशिया-भारत-पश्चिम और एशिया-यूरोप को जोड़ने वाले मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी तथा आर्थिक गलियारे को प्रारंभ करने का प्रस्ताव रखा।

प्रधानमंत्री ने आसियान भागीदारों के साथ भारत के डिजिटल सार्वजनिक ढांचागत सुविधाओं को साझा करने की पेशकश की। उन्होंने डिजिटल बदलाव और वित्तीय सम्‍पर्क सुविधा में सहयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए डिजिटल भविष्य के लिए आसियान-भारत कोष की घोषणा की। श्री मोदी ने सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से ज्ञान के भागीदार के रूप में कार्य करने के लिए आसियान तथा पूर्वी एशिया के आर्थिक और अनुसंधान संस्थान के लिए सहयोग की पेशकश की। उन्‍होंने बहुपक्षीय मंचों पर ग्लोबल साउथ के सामने आने वाले मुद्दों को सामूहिक रूप से सामने रखने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने आसियान (ASEAN  ) देशों को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा भारत में स्थापित किए जा रहे पारंपरिक चिकित्सा के लिए वैश्विक केंद्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्‍होंने मिशन लाइफ पर भी मिलकर काम करने का आह्वान किया। श्री मोदी ने जन-औषधि केंद्रों के माध्यम से लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने में भारत के अनुभव को साझा करने की बात कही।

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद, आतंकवाद के वित्तपोषण और साइबर-दुष्प्रचार के खिलाफ सामूहिक लड़ाई का आह्वान किया। उन्होंने आसियान देशों को आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। श्री मोदी ने आपदा प्रबंधन में सहयोग और समुद्री सुरक्षा, रक्षा तथा डोमेन जागरूकता पर सहयोग बढ़ाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान समुद्री सहयोग और खाद्य सुरक्षा पर दो संयुक्त प्रस्‍तावों को स्वीकृत किया गया।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की इंडोनेशिया यात्रा संक्षिप्‍त लेकिन बहुत उपयोगी थी। उन्होंने कहा है कि शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की भागीदारी से भारत-आसियान संबंधों को रणनीतिक दिशा मिलेगी।

जकार्ता हवाईअड्डे पर प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। मोदी-मोदी और भारत माता के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा था। पीएम मोदी के स्वागत के लिए सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि, बूढ़े-बच्चे भी एकत्रित हुए। पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे लोग शान से तिरंगा लहरा रहे थे। पीएम मोदी ने भी प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

दरअसल, भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन होना है। इसलिए पीएम मोदी जकार्ता में बैठकों के बाद तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस छोटी सी यात्रा के दौरान उन्होंने इस फैसले की घोषणा की।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels