प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट( G20 University Connect Finale) के समापन समारोह को संबोधित करते हुए जी 20 शिखर सम्मलेन का जिक्र किया और कहा कि इस सम्मेलन में कुछ ऐसे फैसले लिए गए जो 21वीं सदी की पूरी दिशा को ही बदलन की क्षमता रखते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को भारत मंडपम में जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट समारोह ( G20 University Connect )में छात्रों, संकाय सदस्यों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की कूटनीति ने पिछले 30 दिनों में नई ऊंचाइयों को छुआ है और जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए कुछ फैसले 21वीं सदी की दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं।
उन्होंने कहा कि हमने इतने बड़े इवेंट जी 20 का सफल आयोजन किया। मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं, क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी यूथ उठा लेता है, उसका सफल होना तय हो जाता है। आप लोगों की वजह से भारत हैपनिंग प्लेस बन गया है।
प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि मुझ पर लोगों को जेल में डालने का आरोप है। आप बताएं जो देश का माल चोरी करेंगे तो जगह कहां होनी चाहिए।”भ्रष्टाचार पर काबू करने के लिए हमने कई काम किए हैं। 2014 से पहले भ्रष्टाचार ने देश को बर्बाद कर रखा था, मैं आज गर्व से कह सकता हूं कि बिचौलियों को रोकने के लिए नई टेक्नोलॉजी आधारित सिस्टम बनाए हैं। रिफॉर्म लाकर दलालों को सिस्टम से बाहर कर एक पारदर्शी व्यवस्था बनाई है।”
उन्होंने आगे कहा, ”बेईमानों को सजा, ईमानदारी को सम्मान दिया जा रहा है। मैं हैरान हूं कि मुझपर आरोप लगाते हैं कि मोदी लोगों को जेल में डाल रहे हैं. देश का माल चोरी किया है तो कहां रहना चाहिए। ढूंढ-ढूंढ कर भेजना चाहिए कि नहीं चाहिए, जो काम आप चाहते हैं वही मैं कर रहा हूं, कुछ लोग बड़े परेशान हैं।”
जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट समारोह ( G20 University Connect) यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की तरफ से आयोजित किया गया। इसमें IIT, IIM, NIT और मेडिकल कॉलेज जैसे कई संस्थानों ने हिस्सा लिया। इसमें देशभर की यूनिवर्सिटी के लाखों छात्र एक-दूसरे से कनेक्ट हुए। प्रोग्राम में पीएम ने छात्रों से तीन संकल्प लिए । प्रधानमंत्री ने 4 पुस्तकों का विमोचन भी किया है। इन पुस्तकों का डिजिटल वर्जन भी किया जा सकता है।
इस दौरान पीएम ने कहा कि जी 20 सम्मेलन की सफलता पूरे देश की है। इस सम्मेलन के दौरान दुनिया के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत की स्पीड का जवाब नहीं है। 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई। भारत में सऊदी अरब 100 बिलियन डॉलर निवेश करने वाला है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 23 अगस्त की तारीख पूरे देश के लिए अंतरिक्ष दिवस के रूप में अमर हुई है। चंद्रयान 3 की सफलता के साथ के बाद भारत के वैज्ञानिकों का लोहा पूरी दुनिया ने माना है।
अगले 25 साल जितने आपके भविष्य के लिए अहम हैं, उतना देश के भविष्य के लिए भी है। दुनिया में ऐसा समय ना पहले कभी आया था, ना भविष्य में आने का मौका मिलेगा। हम दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। रिकॉर्ड कम समय में हम 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वीं अर्थव्यवस्था बन गए। दुनिया का भारत पर भरोसा है, निवेश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। निर्यात, मैन्युफैक्चरिंग में कई रिकॉर्ड बने हैं। साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘यह समय त्योहारों का है। आप कोशिश करें कि त्योहारों में गिफ्ट देने के लिए जो भी आप ख़रीददारी करें वह ‘मेड इन इंडिया’ हो। अपने जीवन में भी आप उन्हीं वस्तुओं का प्रयोग करें जिसमें भारत की मिट्टी की खुशबू हो… आप लिस्ट बनाएं कि आप जिन चीज़ों का उपयोग करते हैं उनमें से कितनी हमारे देश की हैं और कितनी बाहर की।
India is witnessing positive transformations powered by Yuva Shakti. Delighted to join energetic youth during the G20 University Connect Finale. https://t.co/BGgttzmvws
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2023