Sunday, May 04, 2025

Accident, City Beats, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : रामपुर में दीवार गिरने से 3 बच्चों की मौत,दो जख्मी

Three kids died, two injured due to wall collapse in UP's Rampur

 (  के  रामपुर (  ) जिले  में घर की कच्ची दीवार गिरने से 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। साथ अन्य 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

रामपुर जिले के ग्राम सनकरी निवासी किसान आले हसन के भूसाघर की कच्ची दीवार रविवार की दोपहर को अचानक भर-भराकर गिर गई। दीवार गिरने से 5 बच्चे इसके नीचे दब गए। रामपुर जनपद के भोट थाना क्षेत्र अंतर्गत सनकरी गांव में रविवार को गांव के रहने वाले किसान आले हसन के कच्चे मकान के पास बस्ती के कुछ बच्चे खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोपहर में अचानक दीवार भर-भराकर गिर गई।
दीवार गिरने के बाद उसके समीप में खेल रहे उदयपुर मिलक निवासी शन्नू का 3 वर्षीय बेटा अलीम, सनकरी गांव निवासी सद्दाम का 3 वर्षीय बेटा अल्तमस और इसी गांव निवासी जब्बार की 5 वर्षीय बेटी इनायत आदि की दबकर मौत हो गई।

इसके अलावा दीवार में दबाने के चलते गांव के ही रहने वाले सत्तर के 5 वर्षीय बेटे शारिक और छोटे की तीन वर्षीय बेटी अनम आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मिट्टी के मकान में पशुओं के लिए भूसा रखा जाता था, जिससे दीवार कमजोर हो गई होगी।

घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने मलबा हटाकर पांचों को बाहर निकाला। इसमें से दो को अस्पताल भेजा। सूचना पर  तहसीलदार निश्चय कुमार पहुंचे।रामपुर ( Rampur ) के  तहसीलदार ने बताया सूचना अधिकारियों को भी दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि भूसाघर की दीवार कच्ची थी। संभावना है कि बारिश होने की वजह से और कमजोर हो गई होगी। इसके चलते यह हादसा हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर ( Rampur ) संसार सिंह ने बताया कि सभी बच्चे 3, 5 और 8 साल की उम्र के बीच के हैं।  सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels